दीपावली स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन, मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं।
संवाददाता — मनोज कुमार टांक
लोकेशन — शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
स्लग (न्यूज़ हैडलाइन)—-दीपावली स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन, मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं।
एंकरिंग——
केंद्रीय वित्त मंत्रालय सलाहकार समिति सदस्य एवम जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह की उपस्थिति में क्षेत्र के भाजपा प्रधान कार्यालय हनुमंत निवास बाग शाहपुरा में दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शाहपुरा क्षेत्र के आसपास के इलाकों से लोगों ने कार्यक्रम में शामिल होकर जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह को दीपावली पर बधाईयां दी। इस दौरान जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने सभी लोगों का मुंह मीठा करवाते हुए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए भगवान से क्षेत्र की खुशहाली एवं उन्नति की प्रार्थना करी।
भाजपा जयपुर जिला देहात उत्तर मीडिया सह प्रभारी सुभाष जोशी ने बताया कि इस दौरान सुबह से देर रात तक लोगों का हनुमंत निवास बाग में आना जाना जारी रहा तथा जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने सभी लोगों से व्यक्तिगत मुलाकात करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।