गोलूवाला के विद्युत विभाग कार्यालय में कल एक काले नागराज अचानक एक विकट परस्थिति में दिखाई दिए।
ये भी जीव प्रेमियों से कम नहीं गोलूवाला के विद्युत विभाग कार्यालय में कल एक काले नागराज अचानक एक विकट परस्थिति में दिखाई दिए
यह बड़ा सांप लौहे के प्लेट की सुराख में खुद को फँसाये बैठा था और विद्युतकर्मियों की निगाहें जब उस पर पड़ी तो वे किसी सांप पकड़ने वाले कि सहायता से उसका सफल रेस्क्यू कर लोहे की प्लेट से निकालने की कोशिश की लेकिन असफल रहे उसके बाद वो इस सांप को प्लेट सहित लौहे काटने वाले कारीगर की दुकान पर लेकर पहुंचे जहां कड़ी मशक्कत के बाद उस प्लेट को काटकर नाग देवता को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।*
हमारा भी दायित्व बनता है कि अगर कोई बेजुबान जीव ऐसी स्थिति में दिखाई दे तो उसे जानलेवा नुकसान पहुंचाने की बजाय उसकी जान बचाएं