December 23, 2024
#दुनिया #राजस्थान

गोलूवाला के विद्युत विभाग कार्यालय में कल एक काले नागराज अचानक एक विकट परस्थिति में दिखाई दिए।

Spread the love

ये भी जीव प्रेमियों से कम नहीं गोलूवाला के विद्युत विभाग कार्यालय में कल एक काले नागराज अचानक एक विकट परस्थिति में दिखाई दिए

 

यह बड़ा सांप लौहे के प्लेट की सुराख में खुद को फँसाये बैठा था और विद्युतकर्मियों की निगाहें जब उस पर पड़ी तो वे किसी सांप पकड़ने वाले कि सहायता से उसका सफल रेस्क्यू कर लोहे की प्लेट से निकालने की कोशिश की लेकिन असफल रहे उसके बाद वो इस सांप को प्लेट सहित लौहे काटने वाले कारीगर की दुकान पर लेकर पहुंचे जहां कड़ी मशक्कत के बाद उस प्लेट को काटकर नाग देवता को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।*

हमारा भी दायित्व बनता है कि अगर कोई बेजुबान जीव ऐसी स्थिति में दिखाई दे तो उसे जानलेवा नुकसान पहुंचाने की बजाय उसकी जान बचाएं

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *