ग्रामीणों ने एक साथ मिलकर लगाये 501 पौधे।
जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
गोविंद कृपा ट्रस्ट द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान शनिवार को राधाकांत जी मंदिर प्रांगण में एक साथ 501 पौधे लगाकर कीर्तिमान स्थापित किया। कार्यक्रम की शुरुआत रुद्रनाथ महाराज व पंडितों के द्वारा यज्ञ के साथ की गई। यज्ञ के बाद आए हुए ग्रामीणों ने एक-एक कर 501 पौधे लगाए जिसमें 401 पीपल के वृक्ष, 80 बिल पत्र, 10 कदंब, 10 बरगद के पेड़ लगाएं गए। पौधारोपण के उपरांत पालन पोषण हेतु एक व्यक्ति एक वृक्ष गोद लेने का संकल्प दिलाया गया। ग्रामीणों ने पौधों को गोद लेकर उनके पालन पोषण की जिम्मेदारी ली। इस दौरान एन सी सी के 50 बच्चें गोविन्द कृपा ट्रस्ट के अध्यक्ष आनन्द डालमिया, राधा कांत जी मंदिर के महन्त सुभाष शर्मा, संजय डालमिया, वीना डालमिया, जमवारामगढ़ डिप्टी प्रदीप गोयल, रामसहाय काकरेलिया, सतीश डालमिया, सतीश अग्रवाल, कुशुम बिवाल, हर्षाय, बाबूलाल, राजेश, सीताराम जोशी, रामकिशोर शर्मा, हनुमान सहाय मीणा सहित आस पास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने मिलकर पेड़ लगाएं।