August 22, 2024
#राजनीति

‘हार-जीत लगी रहती है, किसी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न करें’, स्मृति ईरानी के बचाव में राहुल गांधी का ट्वीट

राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी के लिए किए अपने ट्वीट में लिखा, ‘जीवन में हार-जीत लगी रहती है. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे स्मृति ईरानी या किसी भी नेता के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल और बुरा व्यवहार करने से बचें. लोगों को नीचा दिखाना और अपमान करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं.’

 

लोकसभा चुनाव 2024 में अमेठी सीट से हार का सामना करने वाली पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है. गुरुवार को अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी थी. सरकारी आवास खाली करने के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर टारगेट कर रहे थे. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उनके बचाव में ट्वीट किया है.

राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी के लिए किए अपने ट्वीट में लिखा, ‘जीवन में हार-जीत लगी रहती है. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे स्मृति ईरानी या किसी भी अन्य नेता के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल और बुरा व्यवहार करने से बचें. लोगों को नीचा दिखाना और अपमान करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं.’

अमित मालवीय ने साधा निशाना

राहुल गांधी के ट्वीट पर जवाब देते हुए बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने लिखा, ‘यह अब तक का सबसे कपटपूर्ण मैसेज है. कांग्रेस नेताओं को भेड़ियों के झुंड की तरह उस महिला के पीछे छोड़ने के बाद, जिसने उन्हें अमेठी में हराया और उनके अहंकार को चूर-चूर किया, यह कहा जा रहा है.’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *