December 23, 2024
#राजस्थान

हड़ताल पर चल रहे राशन डीलरों ने मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

Spread the love

जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट

शाहपुरा उपखंड क्षेत्र सहित सभी राशन डीलरों की मांग को लेकर ऑल इंडिया फेयर प्राइस डीलर्स फेडरेशन के प्रदेश प्रवक्ता सुभाष जोशी ने मुख्यमंत्री के नाम जयपाल सिंह शेखावत तहसीलदार शाहपुरा को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश भर में हड़ताल पर चल रहे राशन डीलरों की मांग पूरी करने की मांग की है। ज्ञापन में प्रदेश प्रवक्ता जोशी ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया है कि अपनी वाजिब मांगों को लेकर प्रदेश भर के 27000 राशन डीलर पिछले पांच दिन से हड़ताल पर चल रहे हैं। राशन डीलरों के हड़ताल पर जाने के कारण प्रदेश के जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जोशी ने बताया कि राशन डीलरों ने कई बार राज्य सरकार के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को अवगत करवा कर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया था। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा राशन डीलरों की मांगे नहीं मानने के कारण मजबूरीवश राशन डीलरों को प्रदेश भर में हड़ताल पर जाकर अपनी मांगों के लिए संवैधानिक तरीके से लड़ना पड़ रहा है।

जोशी ने अवगत करवाया कि राशन डीलरों को कमीशन का भुगतान समय पर नहीं मिलने के कारण परिवारो के समक्ष आर्थिक परेशानियों का संकट पैदा हो गया है। जोशी ने मुख्यमंत्री से राशन डीलरों को प्रतिमाह 30000 रुपए मानदेय, 2 प्रतिशत छीजत, बकाया कमिशन दिलवाने की मांग सहित डोर-टू-डोर राशन वितरण योजना का विरोध कर रहे हैं। जोशी ने बताया कि 27000 राशन डीलरों के हड़ताल पर जाने के कारण 20 लाख लोगों सहित प्रदेश के 4 करोड़ की जनता के हित प्रभावित हो रहे हैं। जोशी ने मुख्यमंत्री से राशन डीलरों के प्रतिनिधियों से शीघ्र वार्ता कर राशन डीलरों की वाजिब मांग शीघ्र स्वीकार कर राशन डीलरों की मांग पूरी करने का आग्रह किया है। एवम राशन डीलर रामेश्वर प्रसाद मीणा के निधन होने पर उनके परिवार को पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में रूडमल चिमनपुरा, सोहन सेठ मनोहरपुर, गणपत लाल जाट राडावास, अतुल पारीक शाहपुरा, सकील अहमद, राकेश त्रिवेदी बाड़ीजोड़ी सहित क्षेत्र की संपूर्ण ग्राम पंचायतो के राशन डीलर उपस्थित रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *