December 23, 2024
#राजस्थान

हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर मातमी धुन के साथ निकला ताजिया, करतब देख लोगों ने दबाई दातों तले उंगली।

Spread the love

शाहपुरा शहर में मौहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत में मातमी धुनों के साथ ताजिये का जुलूस निकला।
निजामुद्दीन काजी ने बताया कि ताजीये का जुलूस शहर की मोती मस्जिद चौक से प्रातः 9 बजे से शुरू हुआ जो की मुख्य बाजार होते हुए चौपड़ पहुंचा, जहां अखाड़ाबाजों द्वारा बेहतरीन अखाड़े का प्रदर्शन किया गया तथा स्थानीय लोगों द्वारा ठंडे शरबत की छबील भी लगाई गई।


इसके बाद जुलूस जामा मस्जिद चौक पहुंचा जहां पर मुन्ना लीलगर, मोहम्मद इसराइल काजी, शौकत अली, मुनान आदि अखाड़ाबाजों ने अनेक हैरत अंगेज करतब दिखाये जैसे चाकू से आखों में सूरमा डालना, आखों पर पट्टी बांध कर व्यक्तियों के ऊपर रखे केले, लौकी के टुकड़े कर हटाना, मुंह से आग के गोले निकालना, सीने पर पत्थर फोड़ना, जीभ में सूई से धागा पिरोना आदि अनेकों अखाड़े के बेहतरीन करतब दिखाये जिससे लोगों को अपने दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया तथा उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर अखाड़ाबाजों का हौसला अफजाई की तथा इस अवसर पर मातमी धुने बजाई गई। शाम के समय ताजिये को कर्बला में सुपुर्दे खाक किया गया। इस अवसर पर हर वर्ष की भांति काजी कॉलोनी में खीर एवं ठंडे शरबत की छबील लगाई गई। इस दौरान थानाधिकारी शाहपुरा रामलाल मीणा पु.नि., सीमा कुमारी चौधरी उ.नि., कालूराम स.उ.नि. की उपस्थिति में शाहपुरा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रही।


इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा पूर्व प्रदेश मंत्री राजकुमार देवायुष सिंह, शाहपुरा विधायक मनीष यादव, शाहपुरा नगर परिषद सभापति बंशीधर सैनी, भाजपा जयपुर जिला देहात उत्तर मीडिया सह प्रभारी सुभाष जोशी, शाहपुरा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष महेश मित्तल, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री निजामुद्दीन काजी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला मंत्री शरीफ कुरैशी, पार्षद अमन खटाणा, पार्षद पति सोहनलाल वर्मा, पार्षद असलम कुरैशी, पूर्व पार्षद याकूब मोहम्मद, मंडल अध्यक्ष मुक्तयार मंसूरी, मंडल महामंत्री ऐजाज कुरेशी, हाजी सलीम कुरैशी, मइनुद्दीन लुहार, इमामुद्दीन लुहार, मकबूल न्यारा, यासीन खां, मजीद, मुनान, अजरूद्दीन, उमरद्दीन, बंगाली बाबा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *