December 23, 2024
#राजस्थान

हरिद्वार से कावड़ यात्रा नगर भ्रमण करके डीजे की धुनों पर पहुंची श्याम मंदिर

Spread the love

जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट


शाहपुरा शहर के पुलिस थाने के पीछे शनिवार को श्याम मंदिर की कमेटी के कार्यकर्ताओ के द्वारा हरिद्वार से कावड़ यात्रा नगर परिक्रमा करते हुए डीजे की धुनों पर श्याम भगत हाथों में निशान लिए हुए नाचते गाते श्याम मंदिर परिसर पहुंची। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद अजमेरी व कोषाध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने बताया कि 15 जुलाई से पांच सदस्य श्याम मंदिर कमेटी के संचालक शंकर लाल सैनी के सानिध्य में शिव भोले की कावड़ यात्रा पैदल चलकर शाहपुरा पहुंची। शाहपुरा पहुंचने पर नगर पालिका अध्यक्ष बंशीधर सैनी, समाजसेवी रवि कुमार अग्रवाल, हरि सैनी ने माला व साफा पहनाकर कावड़ यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान मंदिर कमेटी के सचिव अनिल कुमार नरवल, मंगल चंद दादरवाल, भगवान सहाय कूकडेला ने बताया कि शिव भोले की झांकी की आरती करके कावड़ यात्रा का समापन किया गया। 29 जुलाई को श्याम मंदिर में रुद्राभिषेक करके गंगाजल से शिव भोले व श्याम बाबा का स्नान कराया जाएगा। इस दौरान मंदिर कमेटी के बाबूलाल सैनी, रोहिताश यादव, सीताराम यादव, कालूराम सैनी, अशोक सैनी, भैरूलाल सामोता, बंशीधर शर्मा सहित मंदिर कमेटी के कार्यकर्ता व भक्तगण मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *