हरिद्वार से लाए गंगा जल से शिव भोले का रुद्राभिषेक, श्याम बाबा को कराया स्नान
जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
शाहपुरा शहर के पुलिस थाने के पीछे श्री श्याम मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को श्याम मंदिर के कार्यकर्ता द्वारा कावड़ यात्रा से लाए गंगा जल से शिव भोले का रुद्राभिषेक व श्याम बाबा का स्नान करवाया गया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद अग्रवाल कोषाध्यक्ष राजेश मंडोवरा व सचिव अनिल कुमार नरवल ने बताया कि शिव भोले के रुद्राभिषेक के दौरान शाहपुर नगर पालिका अध्यक्ष बंशीधर सैनी, प्रधान मंजू शर्मा, समाजसेवी महेंद्र शर्मा, राजेंद्र चौहान के द्वारा पूजा अर्चना करके शिव भोले का रुद्राभिषेक प्रारंभ किया गया। आतेला वाले यज्ञ आचार्य पंडित सत्यनारायण शर्मा व धवली वाले यज्ञ ब्रह्मा पंडित सत्यनारायण शर्मा ने शिव भोले का रुद्राभिषेक व श्याम बाबा का अभिषेक गन्ने के जूस व दूध से विधि विधान से पूजा अर्चना करके संपन्न करवाया गया। मंदिर कमेटी संचालक शंकर लाल सैनी के सानिध्य में हरिद्वार से कावड़ लाए हुए गंगाजल से श्याम बाबा का स्नान करवाया गया। इस दौरान कन्या भोज व भक्तों को पंडित प्रसादी वितरित की गई। इस दौरान परमेश्वर दयाल पलसानिया, बाबूलाल सैनी, रोहिताश यादव, बंशीधर शर्मा, कालूराम सैनी, मूलचंद यादव, जय राम यादव, मूलचंद सैनी, मंगल चंद दादरवाल, रामदयाल गोसाई, दिनेश जाट, मामराज सैनी सहित श्याम मंदिर के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था करने में सहयोग प्रदान किया।