December 23, 2024
#खेल

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे में टी20 सीरीज जीतने की दहलीज पर भारत, चौथे मैच में करना होगा ये काम

Spread the love

Zimbabwe vs India 4th T20I: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मुकाबला कल यानी शनिवार को भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा. पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत 2-1 से आगे हैं.

 

Zimbabwe vs India 4th T20I: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मुकाबला कल यानी शनिवार को भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा. पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत 2-1 से आगे हैं. हरारे में तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतते ही भारत सीरीज पर कब्जा कर लेगा. जिम्बाब्वे पर जीत बहुत बड़ी नहीं कही जाएगी, लेकिन इससे उन युवाओं में उम्मीद जरूर पैदा होगी जो आधुनिक क्रिकेट के कुछ दिग्गजों के संन्यास के बाद भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश में हैं. इनमें वॉशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा शामिल हैं.

जिम्बाब्वे में टी20 सीरीज जीतने की दहलीज पर भारत

टी20 क्रिकेट से रवींद्र जडेजा के संन्यास के बाद वॉशिंगटन सुंदर की नजरें स्पिन ऑलराउंडर के रूप में टीम में जगह पक्की करने पर लगी है. जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 4.5 की इकोनॉमी रेट से 6 विकेट लिए. श्रीलंका दौरे के लिए सफेद गेंद की टीम चुनते समय उनके नाम पर विचार जरूर होगा. उपयोगी स्पिन गेंदबाज होने के साथ वह लोअर ऑर्डर के अच्छे बल्लेबाज भी हैं.

युवा प्लेयर्स ने दिखाया दम 

वहीं, अभिषेक ने दूसरे टी20 में 47 गेंद में शतक लगाकर अपनी प्रतिभा की बानगी पेश की. भारत के पास अब इस फॉर्मेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं हैं लिहाजा वह यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत का विकल्प हो सकते हैं. वह एक और अच्छी पारी खेलकर अपना दावा पक्का करना चाहेंगे.

सीरीज में बहुत कुछ दांव पर

संजू सैमसन और शिवम दुबे के लिए भी इस सीरीज में बहुत कुछ दांव पर है. टी20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत के बाद मुंबई में विजय परेड में भाग लेकर यहां आए दुबे और सैमसन बाकी दोनों मैचों में उम्दा प्रदर्शन करना चाहेंगे. भारतीय टीम मैनेजमेंट अपने गेंदबाजों खासकर लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के प्रदर्शन से खुश होगा, जिसकी गुगली मेजबान बल्लेबाज खेल ही नहीं पा रहे हैं.

आवेश की जगह खेल सकते हैं मुकेश कुमार 

बिश्नोई, आवेश खान और वॉशिंगटन छह-छह विकेट ले चुके हैं. मुकेश कुमार को पिछले मैच में आराम दिया गया था जो आवेश की जगह खेल सकते हैं. दूसरी ओर पहला मैच जीतने के अलावा जिम्बाब्वे ने इस सीरीज में कुछ उल्लेखनीय नहीं किया है. उसके तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजाराबानी और अर्धशतक जमाने वाले डियोन मायर्स के अलावा कोई खिलाड़ी छाप नहीं छोड़ सका है.

टीमें:

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रूतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, खलील अहमद, तुषार देशपांडे.

जिम्बाब्वे: सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, टेंडाइ चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट केइया , क्लाइव एम, वेसली मेदेवेरे, टी मारूमानी, वेलिंगटन मसाकाजा, ब्रेंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डियोन मायर्स , एंटम नकवी, रिचर्ड एंगारावा, मिल्टन शुम्बा.

TAGS

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *