इस्माइल हनिया की तेहरान में मौत हुई है
हमास के प्रमुख नेता इस्माइल हनिया की मौत किस तरह से हुई इसके बारे में सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी अल हदात ने बताया है.
अल हदात ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि तेहरान में इस्माइल हनिया के निजी आवास पर एक गाइडेड मिसाइल के ज़रिए हमला किया गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक़, हमला स्थानीय समयानुसार रात 2 बजे किया गया. यही बात ईरान के सरकारी मीडिया ने भी कही है.
ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड से मान्यता प्राप्त फ़ार्स न्यूज़ ने कहा है कि उत्तरी तेहरान में एक आवास में हनिया ठहरे हुए थे और हवाई हमले में उनकी मौत हुई.