December 23, 2024
#दुनिया

इस्माइल हनिया की तेहरान में मौत हुई है

Spread the love

हमास के प्रमुख नेता इस्माइल हनिया की मौत किस तरह से हुई इसके बारे में सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी अल हदात ने बताया है.

अल हदात ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि तेहरान में इस्माइल हनिया के निजी आवास पर एक गाइडेड मिसाइल के ज़रिए हमला किया गया था.

रिपोर्ट के मुताबिक़, हमला स्थानीय समयानुसार रात 2 बजे किया गया. यही बात ईरान के सरकारी मीडिया ने भी कही है.

ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड से मान्यता प्राप्त फ़ार्स न्यूज़ ने कहा है कि उत्तरी तेहरान में एक आवास में हनिया ठहरे हुए थे और हवाई हमले में उनकी मौत हुई.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *