April 15, 2025
#राजस्थान

जयपुर फैशन एक्सपो 2025 का आगाज आज

Spread the love

संवाददाता — मनोज कुमार टांक
लोकेशन — शाहपुरा (जयपुर)

सीतापुरा के चन्दन वन में शुक्रवार और शनिवार को जयपुर गारमेंट क्लब की और से जयपुर फैशन एक्सपो 2025 का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा करेगे!
मीडिया प्रभारी मोहित टेलर ने बताया इस गारमेंट एक्सहिबिशन 2025 में ब्लैक एंड वाइट थीम और पेस्टल कलर चार्ट के साथ गोटा पत्ती और सिक्वेंस स्ट्रिप प्रिंट, व्राइबेंट् कलर, बगरू प्रिंट, सांगानेरी प्रिण्ट से बने परिधान डिस्प्ले होगा।
जयपुर फैशन एक्सपो 2025 के टाइटल स्पॉन्सर बी.टी.डबल्यू. और फ़ूड स्पॉन्सर बी.डी.एस. रियलिटी दुबई, स्टार स्पॉन्सर जुनीपर है।
इस एक्सहिबिशन में कुछ ख़ास अट्रैक्शन समर और वेडिंग सीज़न के लिए तैयार किया परिधान डिस्प्ले किए जायेगे !
फैशन के मिश्रण के माध्यम से एथनिक और फ्यूजन वियर श्रेणी के तहत डिजाइनर अनारकली, कुर्तियों, प्लाजो सूट सेट, इण्डो वेस्ट्रन लहंगा, कुर्तीस ब्लाउज सेट आदि डिस्प्ले किये जायेगे।इस एग्जीबिशन में देश-भर के गारमेंट एजेंट्स भी शामिल है, जयपुर के अनुभवी गारमेंट मैन्युफैक्चरर अपनी गारमेंट स्टॉल के माध्यम से अपना कलेक्शन शो केस करके बायर से ऑर्डर लिए जायेगे।


कोर कमेटी मेंबर शंकर जोशी ने बताया कि यहां इस एक्सहिबिशन में देश ही नहीं विदेश से जैसे नेपाल, यूएसए, लंदन तथा बंगलौर, हैदराबाद, मुंबई, सिलीगुड़ी,चेन्नई, अहमदाबाद, भोपाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, गोवा, रायपुर, कोटा, भीलवाड़ा, इन्दौर, आसाम, कलकत्ता आदि होलसेलर बायर इन सभी मैन्युफैक्चरर स्टाल वालो को ऑर्डर देगें।ये एक्ज़ीबिशन मैन्युफैक्चर टू होलसेलर के लिए रखा जाएगा ! इस एक्ज़ीबिशन के माध्यम से जयपुर के सीतापुरा और मानसरोवर से मैन्युफैक्चर को काफ़ी ऑर्डर मिलेगे!गारमेंट एक्सपो 2025 में जयपुर ही नहीं ऑल ओवर इंडिया के गारमेंट एजेंट अपने बायर के साथ सभी मैन्युफैक्चर को ऑर्डर दिलवायेंगे।

आज के गारमेंट बिज़नेस ट्रेड में एजेंट्स का काफ़ी अहम् भूमिका होती है।इस एग्जीबिशन में कॉटन, रेयोन, शिफ़ॉन, जोरजट, सिल्क से बने कुर्तिस, स्कर्ट, प्लाज़ो सेट, अनारकली, जम्पसूट्स इण्डियन एंड वेस्ट्रन परिधान डिस्प्ले किया जाएगा ! जयपुर गारमेंट क्लब के अध्यक्ष दीपक जैन, उपाध्यक्ष केशव शुक्ला और सेकेटैरी अशोक गुप्ता, जॉइंट सेकेटैरी सिद्धार्थ जैन ने जयपुर के टॉप 60 मैन्युफैक्चर को यह प्लेटफार्म दिया गया है। जयपुर गारमेंट क्लब की ओर से एग्जीबिशन को लगा के इस समर और वेडिंग सीजन में काफ़ी अच्छे बिज़नेस की उम्मीद है

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *