December 23, 2024
#धर्म

काछवाल परिवार ने सनातन धर्म अनुसार बेटी आन्या का जन्मदिन मनाकर की मिशाल कायम।

Spread the love

जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट

 

शाहपुरा शहर के चौपड़ स्थित गोपीनाथ जी के मंदिर में काछवाल परिवार ने सनातन धर्म अनुसार बेटी आन्या का जन्मदिन मनाकर एक मिशाल कायम की। इस दौरान उनके द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ के साथ बेटी आन्या का जन्मदिन भव्य रूप से शाहपुरा के सुप्रसिद्ध शिव धर्म प्रचार मंडल के तत्वाधान में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश वंदना के साथ करते हुए सामूहिक रूप से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमे अतुल पारीक, हिमांशु शर्मा, महेश पारीक, मुकेश शर्मा आदि द्वारा विभिन्न सुर ताल से सुंदरकांड पाठ के साथ हनुमान जी के भजनों को गाकर उपस्थित भक्तो को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित मालीराम अग्रवाल एवम अन्य भक्तो द्वारा मीनू शर्मा व अंकिता शर्मा की पुत्री आन्या को जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाए प्रेषित की गई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने काछवाल परिवार की सनातनी सोच की तारीफ करते हुए कहा कि हम सभी लोगों को सनातन धर्म के अनुसार इसी प्रकार भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन करते हुए बच्चों के जन्मदिन मनाने चाहिए जो कि अपने आप में भारतीय संस्कृति की पहचान है इससे परिजनों के साथ-साथ ईश्वर का आशीर्वाद भी मिलता रहता है। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए खीर प्रसादी का वितरण किया गया जिसका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया।

कार्यक्रम में गोवर्धन शर्मा, बालकृष्ण शर्मा, नमीषा, मीनू शर्मा, अंकिता शर्मा, ललित शर्मा, मुकेश शर्मा, उमेश शर्मा, नवल शर्मा, आदित्य शर्मा, हिमांक शर्मा, सौरभ अग्रवाल, सुरेंद्र टेलर, राहुल भट्ट, सुरेंद्र शर्मा, संतोष अग्रवाल, पवन पारीक, रवि बंसल आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *