कैलाश चौधरी की माँ की स्मृति में आयोजित भजन संध्या में कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां, सुबह सामूहिक रक्षाबंधन
पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद कैलाश चौधरी की स्वर्गवासी माँ चुकीदेवी की पुण्यतिथि पर पैतृक गांव घडोई नाडी (जानियाना) में रात्रि जागरण का आयोजन, संतों और जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे कार्यकर्ता और आमजन, सुबह सामुहिक रक्षाबंधन आयोजन में परिवार की बहनों ने भाईयों को बांधी राखियां जानियाना (बालोतरा)
पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद कैलाश चौधरी की स्वर्गवासी माँ चुकीदेवी की पावन पुण्यतिथि पर शुक्रवार शाम को पैतृक गांव घडोई नाडी (जानियाना) में प्रतिवर्ष की भांति रात्रि जागरण (भजन संध्या) आयोजित हुई। मौसम की प्रतिकूलताओं के बावजूद बालोतरा पचपदरा क्षेत्र सहित समस्त संसदीय क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और श्रद्धालु आमजन उपस्थित रहे। रात्रि जागरण में भजन सम्राट प्रकाश माली सहित क्षेत्र के प्रसिद्ध भजन कलाकारों और जसनाथी सिद्ध-संतों ने अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थिति महानुभवों का मन मोह लिया। जसनाथी संत पुरनाथ के सान्निध्य में सिद्ध कलाकारों ने फतेह फतेह का नाद करते हुए अग्नि नृत्य की प्रस्तुतियां दी।
भजन संध्या में उपस्थित रहे जनप्रतिनिधि और संतगण : कार्यक्रम में कालल देव सती माता धाम कतरियासर के महंत मोहननाथ महाराज,जसनाथ आश्रम लीलसर के महंत मोटनाथ महाराज, महंत जेठनाथ महाराज, जसनाथी कलाकार पूरनाथ, राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री केके बिश्नोई, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, बाड़मेर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा, भाजपा नेता बालाराम मूंढ़ सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में श्रद्धालु आमजन उपस्थित रहे।
रक्षाबंधन पर्व का एक अनोखा अनुभव : पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद कैलाश चौधरी की स्वर्गवासी माँ चुकीदेवी की पुण्यतिथि पर पैतृक गांव घडोई नाडी (जानियाना) में आयोजित रात्रि जागरण के पश्चात सुबह पूरे परिवार और रिश्तेदारों के साथ सामूहिक रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। इस स्नेह मिलन कार्यक्रम में पूर्व सांसद कैलाश चौधरी के मित्र और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बहनों द्वारा अपने भाईयों को सामूहिक रूप से राखी बांधने पर सभी ने प्रेम और स्नेह का अहसास किया। कैलाश चौधरी ने कहा कि यह अहसास और पावन संकल्प ही हमारे सनातन धर्म के मूल्यों की थाती है। रक्षाबंधन पर्व निश्चित रूप से हमारे पारिवारिक संबंधो में मधुरता लाता है।
सबको साथ लेकर चलने का करता हूँ प्रयास : पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व सांसद कैलाश चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी परिवारजनों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाया। मेरे छोटे से निवेदन पर आप सब लोग पधारे, इसके लिए मैं आप सभी का हृदय से आभारी हूँ। कैलाश चौधरी ने कहा कि मेरी स्वर्गवासी माँ ने हमेशा मुझे सच्चाई और ईमानदारी के साथ आमजन की सेवा करने का रास्ता दिखाया है। मैं हमेशा उनकी बातों को स्मरण में रखते हुए क्षेत्र के विकास और आमजन की सेवा को लेकर प्रतिबद्ध रहने को लेकर यथासंभव प्रयास करता हूँ। क्षेत्र की जनता ने जब भी मुझे विधायक या सांसद के रूप में सेवा का मौका दिया, बिना कोई भेदभाव के क्षेत्र की अमन शांति को कायम रखते हुए सबको साथ लेकर चलने का प्रयास किया।