कलेक्ट्री में सांसद राव राजेंद्र सिंह ने सुनी आमजन की समस्याएँ सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित समाधान के दिए निर्देश
जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
जयपुर ग्रामीण (राज.)
जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर सभागार में लोकसभा स्तर की समस्यायों को लेकर समस्त जिला प्रशासन और जन प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की।
इस अवसर पर राव राजेन्द्र सिंह ने एन.एच. के अधिकारियों को निर्देशित किया की जयपुर दिल्ली हाइवे पर जगह जगह सड़क में गड्डे हो चुके है उन्हें तुरंत भरा जाए। हाइवे पर चल रहे पुलिया के काम 24 घंटे चलाकर इनको शीघ्र पूरा किया जाए।
राव राजेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित जिला प्रशासन के अधिकारियों को कहा की आमजन की समस्याएं प्राथमिकता से सुनकर उनका समाधान किया जाए।
सांसद राव राजेंद्र सिंह के मीडीया-प्रभारी सुभाष जोशी ने बताया की सांसद ने हाइवे के सिरसी कालवाड़ अंडरपास के नीचे पानी भरने की समस्या को लेकर एन. एच. के अधिकारियों को लताड़ पिलाई और कहा की वहां की आफिस से निकलकर फील्ड में जाकर आपको इस और ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर जयपुर सांसद मंजू शर्मा, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।