December 23, 2024
#राजस्थान

केन्द्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी की प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी से शिष्टाचार मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी को भेंट की लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज की तस्वीर

Spread the love

कृषि मंत्रालय के साथ राजस्थान और संसदीय क्षेत्र के कार्याे पर हुई चर्चा

ई आर सी पी को गति देने, तीर्थराज पुष्कर, तेजाजी धाम सुरसुरा, देवमाली और रामदेवरा में कोरिडोर बनाकर धार्मिक क्षेत्रों के विकास के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री के समक्ष रखी मांग

अजमेर सांसद और केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने प्रधानमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की किसान कल्याण मंत्री ने इस अवसर पर लोकदेवता तेजाजी महाराज की प्रतिमा भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी को भेंट की। शिष्टाचार मुलाकात के दौरान कृषि मंत्री ने किसान एवं कृषि मंत्रालय से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री से चर्चा हुई। इस अवसर पर अजमेर सांसद के नाते भागीरथ चौधरी ने क्षेत्र के महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया है। चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी से आग्रह किया कि पूर्वी राजस्थान नगर परियोजना (ई आर सी पी ) राजस्थान प्रदेश के 21 से अधिक जिलों के निवासीयों हेतु पेयजल की इस महत्वपूर्ण परियोजना का कार्य तीव्र गति से हो एवं जल्द ही आपके हाथ से इस योजना का शिलान्यास हो जाए, चौधरी ने महाकाल उज्जैन एवं काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर सृष्टि के रचयिता ब्रम्हा मंदिर-तीर्थराज पुष्कर का पुनर्निर्माण एवं विकास किए जाने हेतु भी आग्रह किया है। कृषि मंत्री ने संसदीय क्षेत्र की दो प्रमुख रेल मार्गो हेतु भी प्रधानमंत्री से आग्रह किया उन्होने पुष्कर – मेडता रेल लाईन की स्वीकृति हेतु प्रधानमंत्री जी का आभार जताया साथ ही उक्त रेल लाईन का कार्य शिघ्रता से पूर्ण हो इस हेतु भी आग्रह किया साथ ही नसीराबाद – केकडी, देवली चौथ का बरवाडा रेलमार्ग का अनुमोदन केबिनेट कमेटी ऑन इकोनोमिक अफेयर्स द्वारा करवाकर उक्त रेलमार्ग की स्वीकृति की भी मांग रखी।

भागीरथ चौधरी ने प्रधानमंत्री को राजस्थान के लोकदेवताओं की स्थली पर आने का आमंत्रण भी दिया और आग्रह किया कि किसानों के आराध्य वीर तेजाजी महाराज की निर्वाण स्थली सुरसुरा, देवनारायण भगवान की निर्वाण स्थली देवमाली और रामदेव जी की निर्वाण स्थली रामदेवरा को धार्मिक कॉरिडोर के रूप में विकसित कराया जाए। संभाग के सबसे बडे चिकित्सालय अजमेर मेडीकल कॉलेज को एम्स का दर्जा दिया जाए ताकि राजस्थान के ह्रदय स्थल अजमेर में संपूर्ण राजस्थान एवं दूर-दराज क्षेत्रों के मरीजों का ईलाज समय पर संभव हो सके। अभी हाल ही में कृषि राज्य मंत्री किशनगढ आए तब जैन मुनी सुनील सागर जी महाराज का आशिर्वाद लिया उस समय जैन समाज ने भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण महोत्सव में यशस्वी प्रधानमंत्री को किशनगढ आगमन हेतु कृषि मंत्री को उनकी बात प्रधानमंत्री जी तक पहुंचाने का आग्रह किया इस पर उक्त संदेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के समक्ष रखकर महोत्सव में पधारने का आग्रह किया साथ ही किशनगढ अजमेर के मार्बल ग्रेनाईट उद्योग के शोध एवं विकास के दृष्टिगत यहाँ पर केन्द्रीय स्तर का एक रिसर्च इन्स्टीट्यूट की स्थापना की भी मांग रखी।

केन्द्रीय किसान कल्याण मंत्री ने प्रधानमंत्री जी का कृषि एवं किसान कल्याण से सम्बद्ध क्षेत्र के लिए इस बजट में 1.52 लाख करोड रूपये के प्रावधान हेतु आभार व्यक्त किया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *