केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी की प्रशासनिक बैठक, समस्याओं के समाधान के लिए दिए निर्देश
*केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी की प्रशासनिक बैठक, समस्याओं के समाधान के लिए दिए निर्देश *
किशनगढ़ क्षेत्र में समस्याओं के समाधान को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी की उपखंड स्तरीय बैठक, अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के समाधान को लेकर जारी किए दिशा निर्देश
किशनगढ़ (अजमेर), 18 नवंबर 2024
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने सोमवार को किशनगढ़ स्थित अपने निवास पर क्षेत्रवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस उपखंड स्तरीय बैठक में क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसमें सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा, कानून व्यवस्था और कृषि से जुड़े मुद्दे मुख्य रूप से शामिल रहे। बैठक में विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
*समस्याओं के समाधान पर जोर* : बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने और समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। भागीरथ चौधरी ने कहा कि किशनगढ़ क्षेत्र की जनता को बुनियादी सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी न हो, यह सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। सभी विभाग समन्वय बनाकर काम करें और क्षेत्रवासियों को राहत पहुंचाएं।
*जनता की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश* : बैठक में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपनी समस्याओं को मंत्री और अधिकारियों के समक्ष रखा। इनमें मुख्यतः ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा सेवा, कानून व्यवस्था और कृषि संबंधित मुद्दे प्रमुख रहे। केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इन शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लें और शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।