December 23, 2024
#राजस्थान #राजनीति

केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने सांसद कोष से नवीनीकृत हुए बार एसोसिएशन सभागार का किया लोकार्पण

Spread the love

केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने सांसद कोष से नवीनीकृत हुए बार एसोसिएशन सभागार का किया लोकार्पण

 

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने 10 लाख रुपए के सांसद फंड से नवीनीकृत हुए किशनगढ़ बार एसोसिएशन के सभागार का किया लोकार्पण, अधिवक्ताओं ने व्यक्त किया आभार किशनगढ़ (अजमेर), 12 नवंबर 2024

 

 

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने मंगलवार को किशनगढ़ के न्यायालय परिसर में बार एसोसिएशन के सभागार का जीर्णोद्धार उपरांत लोकार्पण किया। इस परियोजना की 10 लाख रुपये लागत सांसद निधि से प्रदान की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन दीपावली स्नेह मिलन समारोह के रूप में किया गया, जिसमें उन्होंने बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को शुभकामनाएं दीं और उनका उत्साह बढ़ाया।

 

कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं के बीच आपसी सौहार्द और सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित “एडवोकेट प्रीमियर लीग 2024” के विजेताओं और उपविजेताओं को भी सम्मानित किया गया। भागीरथ चौधरी ने प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और ट्रॉफी देकर उनकी खेल भावना की सराहना की। समारोह में अधिवक्ता समुदाय के साथ गहरा संबंध स्थापित करने और उनके प्रति समर्थन जताने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने केंद्रीय मंत्री और सांसद भागीरथ चौधरी का आभार व्यक्त किया और न्यायालय परिसर के विकास में उनके योगदान की सराहना की।

 

न्याय प्रणाली लोकतंत्र का महत्वपूर्ण स्तंभ: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि बार एसोसिएशन के सभागार नवीनीकरण में मेरी सांसद निधि का योगदान रहा है और यह प्रयास आज मूर्त रूप में हमारे सामने है। निश्चित रूप से इस सभागार के माध्यम से अधिवक्ताओं को बेहतर संसाधन, आधुनिक सुविधाएं, और विचार-विमर्श के लिए एक सुसज्जित मंच मिलेगा। मुझे विश्वास है कि यहां से निकलने वाले विचार, बहस और मुद्दे न्यायपालिका को और भी मजबूत करेंगे और हमारे समाज को न्याय दिलाने में सहायक सिद्ध होंगे। भागीरथ चौधरी ने कहा कि न्याय प्रणाली हमारे लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। अधिवक्ता बंधुओं का योगदान इस स्तंभ को सुदृढ़ करने में सराहनीय है। मुझे उम्मीद है कि यहां से निकले विचार, चिंतन और संवाद, देश और समाज को नई दिशा देने में मददगार होंगे।

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *