September 12, 2024
#खेल #राजस्थान

खेल मैदान में उतरकर केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह, कहा- जीवन में फिटनेस जरूरी

संसदीय क्षेत्र अजमेर में प्रवास के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने किशनगढ़ विधानसभा की ग्राम पंचायत मगरा में चल रहे शिव मेले का निरीक्षण किया, केंद्रीय मंत्री मेले में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों का उत्साहवर्धन करने खुद उतरे मैदान में

किशनगढ़ (अजमेर). 18 अगस्त, 2024

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने रविवार को संसदीय क्षेत्र में प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने संसदीय क्षेत्र की किशनगढ़ विधानसभा के मगरा गांव में चल रहे भगवान शिव मेले में भाग लिया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी ने मेले में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ले रहे युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

खेल के मैदान में उतरकर केंद्रीय मंत्री ने दिखाई अपनी फिटनेस : ग्राम पंचायत मगरा की कबड्डी खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे युवाओं के साथ जब खुद केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने कबड्डी के पाले (मैदान) में उतरकर दमखम दिखाया तो उपस्थित खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों ने मंत्री का जोरदार तालियों के साथ स्वागत किया। स्थानीय देशी पहनावे व अंदाज में रहना पसंद करने वाले दिग्गज राजनेता द्वारा खेल के मैदान में दिखाए दमखम की उपस्थित खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों ने सराहना की। राजनीति में भागदौड़ भरी जिंदगी के बावजूद केंद्रीय मंत्री की इस फिटनेस और फुर्ती के कायल नजर आए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने खिलाड़ियों और उपस्थित आमजन से स्वस्थ दिनचर्या और जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया।

मोदी सरकार खेल प्रतिभाओं को दे रही बढ़ावा : केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कबड्डी खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार देश में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। केंद्र सरकार की नीतियों का उद्देश्य युवाओं को खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना और उन्हें सफलता हासिल करने के लिए आवश्यक संसाधन और समर्थन प्रदान करना है। भागीरथ चौधरी ने कहा कि खेलो इंडिया और फिट इंडिया अभियान जैसी योजनाओं के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है और उनके प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य भारतीय खेल प्रतिभाओं को निखारना और उन्हें विश्वस्तरीय बनाने का है। इसके साथ ही सरकार ने खेलों के लिए बजट में वृद्धि की है और खेल सुविधाओं के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और अभ्यास का अवसर मिल रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *