किशनगढ के लिए 2 एम एल डी पानी बढाया गया , सभी जोन में मिलेगा 48 घण्टे में पानी* (केन्द्रीय मंत्री की जनसुवाई का असर हर दूसरे दिन मिलेगा किशनगढ वासियों को पानी) *डी एम एफ टी से बनेगी 1867 लाख की सड़कें, केन्द्रीय मंत्री चौधरी ने की अनुशंषा
केन्द्रीय मंत्री की जनसुवाई का असर हर दूसरे दिन मिलेगा किशनगढ वासियों को पानी
डी एम एफ टी से बनेगी 1867 लाख की सड़कें, केन्द्रीय मंत्री चौधरी ने की अनुशंषा
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री भागीरथ चौधरी ने किशनगढ के उपखण्ड अधिकारियों की बैठक 18 नवम्बर को ली एवं अधिकारियों को तुरन्त कार्यवाही कर आम जन को राहत प्रदान कराने के निर्देश दिए जलदाय विभाग से सबसे ज्यादा पेयजल की अनियमित आपूर्ति की शिकायते प्राप्त हुई इस पर चौधरी ने अधिशाषी अभियंता जीनगर से कारण जाना तो बताया गया कि किशनगढ को 2 एम एल डी अतिरिक्त पानी की आवश्यकता है उक्त पानी उपलब्ध होने पर एक दिन छोड कर एक दिन अर्थात 48 घण्टे में पानी की निर्बाध सप्लाई की जा सकेगी। चौधरी ने अधीक्षण अभियंता एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर अविलम्ब किशनगढ हेतु 2 एम एल डी पानी बढाने के निर्देश दिए । केन्द्रीय मंत्री के निर्देश पर उक्त 2 एम एल डी अतिरिक्त पानी की स्वीकृति उच्चाधिकारियों द्वारा दे दी गई है और अब किशनगढ को 2 एमएलडी अतिरिक्त पानी मिलना शुरू हो गया है। अधिशाषी अधिकारी सम्पत जीनगर ने बताया कि उक्त 2 एम एल डी अतिरिक्त पानी प्रतिदिन मिलना प्रारंभ हो गया है इससे किशनगढ के सभी क्षेत्रों में 48 घण्टे में पानी की निर्बाध सप्लाई सुचारू रूप से की जा रही है।
डीस्ट्रीक्ट मिनरल फाउण्डेशन से 1867 लाख की लागत से 30 किमी सडकों का निर्माण होगा, इस हेतु अजमेर सांसद और केन्द्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने प्रस्तावों की अनुशंषा की है, शिघ्र ही ग्रामीण क्षेत्र में इन सड़कों का निर्माण होगा। चौधरी ने अपने प्रस्ताव में कुल 8 सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव दिए है जिनमें डांग से हरडी रास्ते होते हुए गुन्दली – मालपुरा रोड तक 4.60 किमी सडक 252 लाख की लागत से बनेगी, भावसा से टोंक जिला सीमा नगर प्याउ तक 240 लाख की लागत से 4 किमी सडक का डामरीकरण होगा, भावसा से गेहलपुरा तक 3 किमी सड़क 180 लाख की लागत से बनेगी अरांई भामोलाव सम्पर्क सडक से जोगीनाडा तक कुल 2 किमी की सड़क का निर्माण 110 लाख की लागत से होगा, भामोलाव से डांग पहाडी होते राउप्रावि डांग तक बनने वाली डामर सडक पर 301 लाख रूपये की लागत आएगी जिससे 4 किमी सडक का निर्माण होगा, ग्राम निम्बार्क तीर्थ से बबायचा तक सडक पर 609 लाख की लागत से 8 किमी सडक का डामरीकरण होगा, ग्राम जाजोता से बंधा के बालाजी तक 03 किमी सडक का निर्माण 105 लाख की लागत से होगा। इन सड़कों के निर्माण से किसानों और उद्यमियों के साथ साथ आम ग्रामीणों को यातायात के सुलभ मार्ग उपलब्ध होंगे ।