September 12, 2024
#ओलंपिक 2024

Lakshya Sen Vs Viktor Axelsen, Paris Olympics 2024: लक्ष्य सेन के लिए सेमीफाइनल आसान नहीं… इस दिग्गज खिलाड़ी से होगा मुकाबला, जानें किसका पलड़ा भारी…

बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन किया है और वह मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं. 22 साल के लक्ष्य का सेमीफाइनल में मुकाबला गत चैम्पियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से होगा. विक्टर फिलहाल वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन किया है और वह मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकेहैं. लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल मैच में चीनी ताइपे के चोउ टिएन चेन को 19 -21, 21-15, 21-12 से हराया था. पहली बार कोई भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ओलंपिक गेम्स में मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचा है. अब लक्ष्य सेमीफाइनल मैच जीतकर कम से कम सिल्वर मेडल पक्का करना चाहेंगे.

22 साल के लक्ष्य सेन का सेमीफाइनल में मुकाबला टोक्यो ओलंपिक 2020 के चैम्पियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से होगा. विक्टर फिलहाल वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं और वह दो बार विश्व चैम्पियनशिप जीत चुके हैं. उधर भारत के लक्ष्य सेन की रैंकिंग 22 है. लक्ष्य और एक्सेलसेन का सेमीफाइनल मैच 4 अगस्त (रविवार) को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाना है. पीवी सिंधु के साथ ही सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी के हारने के बाद अब पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन में सारी उम्मीदें लक्ष्य पर टिकी हैं.

ऐसा हो दोनों खिलाड़ियों का h2h रिकॉर्ड 

वैसे लक्ष्य सेन के लिए सेमीफाइनल मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है. एक्सेलसेन और लक्ष्य के बीच अब तक आठ मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से सात में डेनमार्क के शटलर ने बाजी मारी. लक्ष्य केवल एक मौके पर ही एक्सेलसेन को हरा सके. एक्सेलसेन के खिलाफ लक्ष्य को एकमात्र जीत साल 2022 में जर्मन ओपन में मिली थी, , जिसमें उन्होंने तीसरा गेम 22-20 से जीतकर मैच अपने नाम किया था. यह दो साल पहले की बात है, लेकिन इससे लक्ष्य को यह भरोसा मिल सकता है कि एक्सेलसेन उनके  लिए कोई बड़ी चुनौती नहीं हैं.

Lakshya Sen Vs Viktor Axelsen, Paris Olympics 2024: लक्ष्य सेन के लिए सेमीफाइनल आसान नहीं… इस दिग्गज खिलाड़ी से होगा मुकाबला, जानें किसका पलड़ा भारी…

Paris Olympics Result Day 8 Roundup: मेडल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *