मौसमी बीमारियों को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित
प्रेस नोट
04 सितम्बर, 2024
मच्छर जनित बीमारियो की रोकथाम हेतु ब्लॉक बीसीएमओ व बीपीएम को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जयपुर द्वितीय। 04 सितम्बर। मच्छर जनित बीमारियो की रोकथाम व नियन्त्रण के लिए जिले मे निरंतर एन्टीलार्वल व जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैँ। इसी को लेकर बुधवार को सेठी कॉलोनी स्थित सीएमएचओ कार्यालय मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया की अध्यक्षता मे समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. सुरेन्द्र कुमार गोयल, समस्त ब्लॉक बीसीएमओ व बीपीएम उपस्थित रहे।
बैठक मे जिले मे मच्छर जनित बीमारियो की रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की ब्लॉकवार समीक्षा की गई। सीएमएचओ डॉ. हंसराज भदालिया ने मौसमी बीमारियों के नियंत्रण मे गंभीरता से कार्य किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत सोर्स रिडक्शन, एन्टीलार्वल, एन्टीअडल्ट गतिविधियों के आयोजन के साथ ही आमजन को मौसमी बीमारियों के प्रति जागरुक किए जाने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने बीसीएमओ को निर्देश दिए कि फील्ड स्तर पर आशा सहयोगिनी, एएनएम व आशा सुपरवाइजर के जरिये मौसमी बीमारियों के नियंत्रण के कार्य को अधिक गतिशीलता प्रदान करें। साथ ही नियमित रूप से समस्त गतिविधियों का सुपरविजन व मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए।
मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया जैसी मच्छर- जनित बीमारियों की रोकथाम व मच्छरों के फैलाव को रोकने व नियंत्रण हेतु उन्होंने नियमित रूप से घर घर सर्वे, बुखार के मरीजों को चिन्हित करने के साथ ही मौसमी बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए आमजन को जागरुक करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने विभाग की टीमों द्वारा सोर्स रिडक्शन, एन्टीलार्वल, एन्टीअडल्ट गतिविधियों का निरंतर आयोजन करते हुए पानी से भरे कंटेनरों और जल-भराव वाले स्थानों पर मच्छरों की व्युत्पत्ति को रोकने के लिए दवा (टेमीफोस, एमएल) डाले जाने जैसे कार्यों मे किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरते जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बैठक के समस्त बिंदुओं की क्रियान्वति रिपोर्ट अगली समीक्षा बैठक में प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए।