नाथावाला में प्रदेश का पहले व देश के दूसरे जन पोषण केंद्र का हुआ वर्चुअल उद्घाटन
जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
आमजन के जीवन में बदलाव लाने वाली प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत केंद्रीय खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से मंगलवार को देश के चार राज्यों में जन पोषण केंद्र का शुभारंभ हुआ। केंद्रीय खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी ने वीसी के माध्यम से जन पोषण केंद्रो का वर्चुअल उद्घाटन किया। इसी के तहत प्रदेश का पहला जन पोषण केंद्र जयपुर ग्रामीण जिले के शाहपुरा तहसील अंतर्गत नाथावाला में खोला गया जिसका खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव भास्कर ए सावंत ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत ने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों की आय में बढ़ोतरी करना, जनता को पोषण के प्रति जागरूक करना तथा पोषक पदार्थ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य को लेकर जन पोषण केंद्रों का शुभारंभ किया जा रहा है। पौष्टिक आहार स्वास्थ्य का आधार के मुख्य उद्देश्य को लेकर केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से देश के चार राज्यों राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना व गुजरात में 60 जन पोषण केंद्र खोले जा रहे हैं। जिसमें राजस्थान में सर्वप्रथम नाथावाला में जन पोषण केंद्र का शुभारंभ किया गया है।
उन्होंने कहा कि पौष्टिक भोजन स्वास्थ्य की मजबूत आधारशिला है। लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए पौष्टिक भोजन का सेवन बेहद जरूरी है हमारा शरीर स्वस्थ रहे इसके लिए हमें अधिक से अधिक के पोषण युक्त मोटे अनाज, दालों का अधिक से अधिक सेवन करना चाहिए। जिला रसद अधिकारी अनुराधा गोगिया व प्रवर्तन अधिकारी जयपुर ग्रामीण जयराम गुर्जर ने बताया कि जयपुर जिले में 15 उचित मूल्य की दुकानों को जन पोषण केंद्र के लिए चयनित किया गया है। जन पोषण केंद्र पर मुफ्त गेहूं चावल के अलावा उचित मूल्य की दुकान पर अन्य पौष्टिक खाद्य पदार्थ, मोटा अनाज, दालें, दूध और दूध से बने उत्पाद तेल, मसाले इत्यादि उचित रेट पर उपलब्ध होंगे। इससे पूर्व भास्कर ए सावंत व अन्य अधिकारियों ने षोपण जागरूकता पोस्टर का विमोचन भी किया। राशन डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भास्कर ए सावंत का स्वागत किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी अशोक कुमार, डीवाईएसपी उमेश निठारवाल, शाहपुरा प्रवर्तन अधिकारी राहुल बावरिया, सरपंच संतोष गुर्जर, राशन डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष रुडमल यादव, स्थानीय डीलर मनोज कुमार शर्मा, अमरचंद चूडला, राकेश त्रिवेदी, राजेंद्र शर्मा, सरदार मल, रामफूल गुर्जर, मिष्ठान विक्रेता संघ अध्यक्ष विजय अग्रवाल, उषा देवी, अर्पिता, आदित्या, शिवांगी शर्मा, मदन लाल सैनी आदि लोग मौजूद रहे।