नदी से नदी जुड़े तो किसानों को खेती के लिए व आमजन को मिलेगा पीने का पानी
जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह का लोक सभा में पहला स्पीच रहा प्रभावशाली।
शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह का मंगलवार देर शाम को लोकसभा में पहला स्पीच प्रभावशाली रहा।
भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष, जयपुर ग्रामीण लोकसभा चुनाव के मीडिया प्रभारी एडवोकेट बीएस बेनीवाल व भाजपा जयपुर जिला देहात उत्तर के मीडिया सह प्रभारी सुभाष जोशी ने बताया कि लोकसभा में अपना पहला स्पीच देते हुए सांसद राव राजेन्द्र सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा सरकार आमजन किसानों व वंचित वर्ग के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं का संसाधन कर रही है। जिससे देश का हर वर्ग लाभान्वित होगा। उन्होंने संसद में देश के किसानो के विकास के लिए व देश वासियों को पीने योग्य शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए नदी से नदी जोड़ने का कार्य तीव्रता से करने, वंचित वर्ग के कल्याण कई योजनाए संचालीत करने की सराहना की। सिंचाई व पेयजल की उपलब्धता कराने, भारतीय इकोनॉमी के बढ़ते कदम से भारत में विदेश के लोगों के निवेश करने के लिए लालायत है। देश विदेश ही नहीं मोदी जी के नेतृत्व में आकाश में भी प्रगति कर राष्ट्र का गौरव बढ़ाया है। चांद की दक्षिण भाग पर यान पहुंचाकर मोदी के नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि बावजूद इसके विपक्ष नेगेटिव विचार धारा की राजनीति कर रहा है। लेकिन सत्य किसी से छिपा हुआ नही है।
सिंह के मार्मिक, सत्य आधारित, सुदृढ़ संकलित आंकड़ो के साथ विचार व्यक्त करने पर लोकसभा के पक्ष ही नही विपक्ष के सदस्यों ने भी शांति से उनका स्पीच सुनकर सराहना की।