नौ सूत्री और विकसित भारत का बजट– तिवाड़ी
नई दिल्ली, 30 जुलाई। मंगलवार को केंद्रीय बजट और जम्मू कश्मीर बजट पर चर्चा के दौरान बोलते हुए वरिष्ठ भाजपा सदस्य और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने केंद्रीय बजट को नौ सूत्री बजट की संज्ञा दी। तिवाड़ी ने कहा कि ये बजट विकसित भारत का बजट है, जो देश की अर्थव्यवस्था को तीसरे नंबर पर लाने का काम करेगा।
इस बजट में देश के युवाओं, किसानों, गरीबों, महिलाओं आदि सभी का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा बजट ने हर राज्य को तोहफा मिला है। राजस्थान में पाली, जोधपुर के पास बड़ा इंडस्ट्रियल पार्क दिया है, जिससे लगभग 40000 रोजगार सृजित होंगे। बजट पर बोलते हुए तिवाड़ी ने राजस्थान, हरियाणा के मध्य यमुना जल पर हुए समझौते की बात भी रखी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने राजस्थान के इस 30 वर्ष पुराने मुद्दे को सुलझाया ताकि सीकर, झुंझुनूं और चूरू को जल मिल सकेगा।
तिवाड़ी ने बजट को देश के विकास के लिए महत्त्वपूर्ण बजट बताया।