नियोजित शहरी विकास सरकार का लक्ष्य–तिवाड़ी
नई दिल्ली, 31 जुलाई। बुधवार को संसद में भाजपा के वरिष्ठ सदस्य और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के कार्यकरण के संबंध में हुई चर्चा पर बोलते हुए कहा की वर्तमान में देश के शहरों की स्थिति सही नहीं है। वहां पर सड़कों की समस्या, नियोजित रूप से विकास नहीं होना और इन सब से शहरों में रहना अत्यधिक कठिन हो गया है। वर्तमान सरकार ने शहरों के नियोजित विकास के लिए 82576 करोड़ रूपए स्वीकृत किए ताकि इन शहरों को रहने योग्य बनाया जा सके। शहरों में इलेक्ट्रिक बसें भी चल सके इसके लिए भी सरकार ने ध्यान दिया है।
तिवाड़ी ने इसके साथ शेखावाटी की जल की समस्या के लिए भी अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि 30 वर्षों पूर्व 1994 में राजस्थान को इसके हिस्से का यमुना का 1917 क्यूसेक देने के लिए राजस्थान, मध्यप्रदेश और हरियाणा में समझौता हुआ परंतु सरकारों के आपसी सहयोग न मिलने के कारण यह समझौता ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। अब मोदी सरकार के नेतृत्व में हरियाणा और राजस्थान के मध्य पुनः यह समझौता हुआ और शेखावाटी में यमुना का जल आने की राह खुली है।