नूतन में वृक्षारोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
नूतन में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 100 से अधिक पौधे लगाकर स्काउट्स एवं विद्यालय प्रबंधन ने उनकी देखभाल का संकल्प लिया। ‘‘आधुनिक विकास और प्राकृतिक आपदाएँ’’ विषय पर विचार मंथन परिचर्चा का आयोजन किया गया। निदेशक विश्वनाथ वर्मा ने कहा कि पर्यावरण चेतना के अभाव में भावी पीढ़ी को गम्भीर परिणामों का खतरा है। वर्तमान आपदाएँ पूर्ण रुप से मानव निर्मित हैं। इसका प्रमुख कारण पर्यटन के नाम पर बड़ी तादाद में जंगलों का विनाश करना है। पर्यावरण के असन्तुलन की दिशा में विद्यार्थियों को जागरुक करने के लिए ऐसे आयोजन प्रासंगिक हैं।
एडमिनिस्ट्रेटर अविरल वर्मा ने कहा कि आज समूची दुनिया में 40 फीसदी जमीन बंजर हो चुकी है। हम सब भूमि क्षरण से प्रभावित हैं। जंगलों की अंधाधुंध कटाई तथा तीव्र गति से हो रहे औद्योगीकरण और शहरीकरण ने सम्पूर्ण ईको सिस्टम को जबरदस्त प्रभावित किया है। संरकारों, संस्थाओं और लोगों को वन महोत्सव एवं सघन वृक्षारोपण के साथ ऐसे वैश्विक प्रयास करने होंगे जिससे भूमि के तापमान वृद्धि पर नियन्त्रण हो सके।
प्रधानाचार्य जितेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए सरकारों, पर्यावरणविदों एवं आम नागरिकों के सहयोग से वृक्षारोपण तथा प्रकृति संरक्षण के लिए उचित कार्य करने होंगे। इस अवसर पर स्काउट्स, विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।