पार्षद पुनीत भगेरिया के जन्मदिन पर वार्ड वासियों ने 51 किलो की माला पहनाकर व तलवार भेंट कर किया स्वागत
जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
शाहपुरा के वार्ड नंबर 18 स्थित पीपल के गट्टे पर वार्ड के जुझारू पार्षद पुनीत भगेरिया के जन्मदिन पर 51 किलो की माला व तलवार भेंट कर वार्ड वासियों ने स्वागत किया। एससी एसटी महा संगठन के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा, समाजसेवी हरि सैनी, अतिन पटवारी व साहिल अलग ने बताया कि वार्ड पार्षद के जन्मदिन के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहपुरा नगर पालिका अध्यक्ष बंशीधर सैनी, विशिष्ट अतिथि भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष महेश मित्तल, समाजसेवी गिरधारी गोरा व राजेश पलसानिया रहे। कार्यक्रम के दौरान वार्ड नंबर 18 के जगदीश नायक, बोदीलाल सैनी, राकेश धानका, पूर्व पार्षद रमेश महंत, पूर्व पार्षद जयसिंह चौहान, इरफान मोहम्मद, विनोद गुप्ता, मोहनलाल धोबी, रमेश नायक ने वार्ड पार्षद पुनीत भगेरिया को 51 किलो की माला, तलवार, गोविंद देव जी महाराज का स्मृति चिन्ह व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मदनलाल नायक, बाबूलाल मेहरा, राजेंद्र सैनी, प्रेमचंद वाल्मीकि, पूर्व पार्षद भागीरथ वाल्मीकि, सुभाष सैनी, प्रवीण शर्मा, रवि सैन, हिमांशु शर्मा, रमाकांत शर्मा, जगदीश कुमावत, गोपाल गुर्जर, नवल शर्मा, गोलू खुडानिया, केशव अलग, लालचंद नायक सहित वार्ड के गणमान्य लोग मौजूद रहे।