पैदल हज यात्री बहन सना अंसारी का मुस्लिम समुदाय ने किया स्वागत
जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
महाराष्ट्र से चली पैदल हज यात्रा पर बहन सना अंसारी का शाहपुरा पहुंचने पर मुस्लिम समाज के सैकड़ो मुस्लिम भाइयों की तरफ से इस्तकबाल किया गया। इसी दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा जयपुर जिला देहात के अध्यक्ष अब्दुल सत्तार खान, जिला मंत्री शरीफ कुरैशी, एजाज कुरैशी, आयुष कुरैशी, परवेज रंगरेज, आसिफ खिलची, फिरोज मंसूरी, मुन्नान कुरेशी, रसीद कुरेशी, आसीफ बिस्ती, माजिद बिसती, ज़ाकिर मंसूरी, शरीफ भाई ने बताया कि बहन सना अंसारी महाराष्ट्र से 4 अप्रैल को चली थी इसी दौरान बहन 75000 किलोमीटर तय करेगी तथा आने वाली 2025 को हज यात्रा में शामिल हो जाएगी।