पेड़ लगाओ, धरती बचाओ…, जहां है हरियाली, वहां है खुशहाली
पेड़ लगाओ, धरती बचाओ…, जहां है हरियाली, वहां है खुशहाली
वन मंत्री संजय शर्मा के निर्देशन में प्रताप नगर में एक पेड़ प्रतिदिन के योजना के तहत 1100 वृक्ष वितरण का लक्ष्य पूरा कर आज स्वयं माननीय वन मंत्री जी के द्वारा वृक्षा रोपण कर अभियान का समापन किया गया
प्रतापनगर (जयपुर)
आज ब्लॉक 261 युवा विकास समिति के तत्वाधान में चल रहे सघन वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत राजस्थान के वन मंत्री आदरणीय श्री संजय शर्मा जी के द्वारा “एक पौधा प्रतिदिन अभियान” के तहत वृक्षारोपण किया गया.
इस अवसर पर युवा विकास समिति अध्यक्ष रवि खींची (रविन्द्र) ने बताया कि हमारी टीम द्वारा पेड़ लगाओ अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत प्रताप नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों 4500 से अधिक पेड़ लगाए गए. युवा विकास समिति प्रताप नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जा जाकर पौधारोपण कार्यक्रम कर रही है . आज आयोजित कार्यक्रम में मुन्नी देवी, प्रवीण कुमार, रोहित गुप्ता, हरी ओम शर्मा, दीपक गुजराती, सुधीर मित्तल, संतोष, भवर, हेमराज, डॉ. दीपिका योगी आदि कालोनी निवासी मौजुद रहे