Paris Olympics Result Day 8 Roundup: मेडल की हैट्रिक से चूकीं मनु, माहेश्वरी फाइनल में जगह बनाने के करीब
Paris Olympics India Result Day 8 Roundup: पेरिस ओलंपिक 2024 के आठवें दिन भारत की झोली में कोई मेडल नहीं आया. मनु भाकर से 25 मीटर पिस्टल इवेंट में मेडल की उम्मीद थी लेकिन वह चूक गईं. वहीं तीरंदाजी में दीपिका कुमारी की क्वार्टर फाइनल में हार के बाद भारतीय आर्चर का पेरिस ओलंपिक में अभियान खत्म हो गया. शूटर महेश्वरी चौहान महिला स्कीट स्पर्धा के क्वालीफिकेशन के पहले दिन आठवें स्थान के साथ फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई हैं.
नई दिल्ली. भारतीय एथलीट पेरिस ओलंपिक 2024 के आठवें दिन पदक नहीं जीत सके. शूटर मनु भाकर भी पदक पर निशाना नहीं लगा सकीं. वह 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल के लिए हंगरी की खिलाड़ी से शूट ऑफ में हार गईं. तीरंदाजी में दीपिका कुमारी ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर उम्मीदें जगाईं लेकिन उनका सफर इससे आगे नहीं बढ़ सका. निशानेबाज महेश्वरी चौहान महिला स्कीट इवेंट में फाइनल में पहुंचने की करीब हैं. तीन ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत पदक तालिका में 50वें नंबर पर खिसक गया है.
आठ निशानेबाजों के करीबी फाइनल में मनु भाकर (Manu Bhaker) ने अपना सब कुछ झोंक दिया. कुछ समय के लिए शीर्ष स्थान पर भी रहीं लेकिन अपनी निरंतरता बरकरार नहीं रख सकीं. इस 22 साल की खिलाड़ी ने हालांकि महिला 10 मीटर एयर पिस्टल और मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर दो कांस्य पदक जीत कर पहले ही इतिहास रच दिया है. वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं. मनु पांच-पांच निशाने के 10 सीरीज के फाइनल में शुरुआती आठ सीरीज के बाद 28 अंक के साथ हंगरी की वेरोनिका मेजर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर थीं. इसके बाद शूट ऑफ में मनु पांच में से तीन निशाना ही लगा सकीं जबकि मेजर ने चार सटीक निशाने के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया