July 14, 2025
#राजस्थान #शिक्षा

शाहपुरा परिक्षेत्र का विगत 11 वर्षों से आईआईटी, नीट, एम्स व 12वीं बोर्ड विज्ञान वर्ग में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाला एक मात्र सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान स्पेक्ट्रम ग्लोबल एकेडमी, शाहपुरा। स्पेक्ट्रम……. साइंस का सिरमौर……. फाउंडेशन के साथ 12वीं बोर्ड का बेहतरीन परिणाम। वर्तमान में जेईई मेन्स 2025 के जनवरी प्रथम फेज में नरपत सिंह प्रजापत ने 97.63% युवराज मोहनपुरिया ने 94.51% तथा गौरव अग्रवाल ने 93.68% प्राप्त की, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने यह परिणाम 12वीं के साथ प्राप्त किया है। विगत वर्षों में भी नीट एवं आईआईटी में विद्यार्थियों का सलेक्शन देकर स्पेक्ट्रम अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर चुका है। 12 वीं के साथ आईआईटी, एयरफोर्स, एनडीए आदि में भी बहुत से बच्चों का चयन हुआ है। अब तक संस्थान ने नीट में 250 से अधिक एवं आईआईटी में 200 से अधिक बच्चों का चयन करवा चुका है। स्पेक्ट्रम ने लगातार विगत ग्यारह वर्षो में नीट व आईआईटी में सलेक्शन देकर जयपुर ग्रामीण क्षेत्र का अग्रणी संस्थान बन गया है। हमारे पास है स्थाई व अनुभवी फैकल्टी और साथ ही बेहतरीन क्वालिटी का स्टडी मैटेरियल। अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए कक्षा 11वीं विज्ञान वर्ग में आज ही प्रवेश लें। संपर्क पता :- स्पेक्ट्रम ग्लोबल एकेडमी, पलसानिया पैराडाइज, NH- 48 शाहपुरा (जयपुर) राजस्थान 303103 मोबाइल नं.- 8058793161, 9828671344

Spread the love

शाहपुरा परिक्षेत्र का विगत 11 वर्षों से आईआईटी, नीट, एम्स व 12वीं बोर्ड विज्ञान वर्ग में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाला एक मात्र सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान स्पेक्ट्रम ग्लोबल एकेडमी, शाहपुरा।

स्पेक्ट्रम……. साइंस का सिरमौर……. फाउंडेशन के साथ 12वीं बोर्ड का बेहतरीन परिणाम।

वर्तमान में जेईई मेन्स 2025 के जनवरी प्रथम फेज में नरपत सिंह प्रजापत ने 97.63% युवराज मोहनपुरिया ने 94.51% तथा गौरव अग्रवाल ने 93.68% प्राप्त की, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने यह परिणाम 12वीं के साथ प्राप्त किया है।

विगत वर्षों में भी नीट एवं आईआईटी में विद्यार्थियों का सलेक्शन देकर स्पेक्ट्रम अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर चुका है। 12 वीं के साथ आईआईटी, एयरफोर्स, एनडीए आदि में भी बहुत से बच्चों का चयन हुआ है।

अब तक संस्थान ने नीट में 250 से अधिक एवं आईआईटी में 200 से अधिक बच्चों का चयन करवा चुका है। स्पेक्ट्रम ने लगातार विगत ग्यारह वर्षो में नीट व आईआईटी में सलेक्शन देकर जयपुर ग्रामीण क्षेत्र का अग्रणी संस्थान बन गया है।

हमारे पास है स्थाई व अनुभवी फैकल्टी और साथ ही बेहतरीन क्वालिटी का स्टडी मैटेरियल। अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए कक्षा 11वीं विज्ञान वर्ग में आज ही प्रवेश लें।

संपर्क पता :- स्पेक्ट्रम ग्लोबल एकेडमी, पलसानिया पैराडाइज, NH- 48 शाहपुरा (जयपुर) राजस्थान 303103
मोबाइल नं.- 8058793161, 9828671344

एक मात्र सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान स्पेक्ट्रम ग्लोबल एकेडमी, शाहपुरा।

स्पेक्ट्रम……. साइंस का सिरमौर……. फाउंडेशन के साथ 12वीं बोर्ड का बेहतरीन परिणाम।

वर्तमान में जेईई मेन्स 2025 के जनवरी प्रथम फेज में नरपत सिंह प्रजापत ने 97.63% युवराज मोहनपुरिया ने 94.51% तथा गौरव अग्रवाल ने 93.68% प्राप्त की, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने यह परिणाम 12वीं के साथ प्राप्त किया है।

विगत वर्षों में भी नीट एवं आईआईटी में विद्यार्थियों का सलेक्शन देकर स्पेक्ट्रम अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर चुका है। 12 वीं के साथ आईआईटी, एयरफोर्स, एनडीए आदि में भी बहुत से बच्चों का चयन हुआ है।

अब तक संस्थान ने नीट में 250 से अधिक एवं आईआईटी में 200 से अधिक बच्चों का चयन करवा चुका है। स्पेक्ट्रम ने लगातार विगत ग्यारह वर्षो में नीट व आईआईटी में सलेक्शन देकर जयपुर ग्रामीण क्षेत्र का अग्रणी संस्थान बन गया है।

हमारे पास है स्थाई व अनुभवी फैकल्टी और साथ ही बेहतरीन क्वालिटी का स्टडी मैटेरियल। अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए कक्षा 11वीं विज्ञान वर्ग में आज ही प्रवेश लें।

संपर्क पता :- स्पेक्ट्रम ग्लोबल एकेडमी, पलसानिया पैराडाइज, NH- 48 शाहपुरा (जयपुर) राजस्थान 303103
मोबाइल नं.- 8058793161, 9828671344

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *