September 11, 2024
#राजस्थान

प्रशिक्षित युवा करेंगे जीवन रक्षा – डॉक्टर माया टंडन

जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट

 

शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शाहपुरा के रजनीश हॉस्पिटल में सहायता संस्था के माध्यम से इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन राजस्थान के तत्वावधान में “जीवन रक्षा सड़क पे सुरक्षा” का प्रशिक्षण सत्र किया गया।
इस अवसर पर 200 से अधिक नर्सिंग कर्मियों, लैब कर्मियों, राजश्री नर्सिंग कॉलेज के छात्र, सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यापारियो, चॉर्टर्ड अकाउंटेंट आदि ने भाग लिया।
इस सत्र की मुख्य अतिथि सहायता संस्था की चेयर पर्सन पद्मश्री डॉ माया टंडन रही। डॉक्टर माया टंडन का महिलाओं ने चुनरी ओढ़ा कर स्वागत किया। उन्होंने सड़क पर चलने के नियम, सड़क पे सुरक्षा, हार्ट अटैक, कार्डियक अरेस्ट, आकाशीय बिजली या बिजली का करंट लगने पर, पानी में डूबने पर, खाने की नली में भोजन अटकने पर कैसे जान बचाएं का प्रशिक्षण दिया। चोट ग्रस्त होने पर, अंग कट जाने पर, बिच्छू, सांप के काट जाने या कुत्ते के काटे जाने पर क्या करना चाहिए उसके बारे में पॉवर प्रेजेंटेशन के द्वारा बताया
ताकि हम समय पर लोगो को राहत पहुँचा सके।
आईएमए राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर रजनीश शर्मा ने कार्डिक अरेस्ट के होने पर जीवन रक्षा की सीपीआर तकनीक का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर एक फ़िल्म भी दिखायी गई कि अगर हम दुर्घटनाओं में समय पर कार्य करे तो जीवन को बचाया जा सकता है।
डॉक्टर रजनीश ने गोल्डन ऑवर के बारे में बताया गंभीर रोगों में जैसे चोट ग्रस्त होने पर खून बहने पर, हार्ट अटैक, ब्रेन अटैक में समय पर चिकित्सक के पास ले जाए तो जान बचायी जा सकती है।
डॉक्टर माया टंडन ने बताया की अगर शरीर का कोई अंग कट कर अलग हो जाए तो उसे साफ कर प्लास्टिक की थैली में डालें और बर्फ थैली के बाहर रख कर तुरंत प्लास्टिक सर्जन तक पहुंचे। प्रारंभ के 6 घंटे में अंग प्रत्यारोपण सफल हो जाता है।
डॉक्टर कानन शर्मा ने बताया की गंभीर महिलाओं के प्राण बचाए जा सकते है।
प्रियंका शर्मा ने दवाओं के दुरुपयोग के रोकने पर बल दिया।
शाहपुरा प्रधान मंजू शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन रक्षा प्रणाली के प्रशिक्षण पर बल दिया।
प्रशिक्षण सत्र में सामाजिक कार्यकर्ता किरण शर्मा, लल्लू अग्रवाल, दुर्गा प्रसाद शर्मा, श्याम सुन्दर जोशी, राजकुमारी
विद्यालयों से राजेश टेलर मदर टेरेसा स्कूल, बाबूलाल गुर्जर विद्या विहार, धर्मेंद्र माथुर, नूतन विद्यालय, चार्टर्ड एकाउंटेंट एसोसिएशन के सचिव रजत अग्रवाल, सीए रवि बंसल, बाईक क्लब से उमेश जांगिड़ और मुकेश पारीक उपस्थित रहे। वैभव शर्मा ने नियोजित रूप से हर विद्यालय और कार्यालय मे प्रशिक्षण पर बल दिया। कार्यक्रम के दौरान रामस्वरूप रावतसरे ने मंच संचालन किया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *