प्रताप नगर स्थित प्रेम मंदिर में हर्षौल्लास के साथ मनाया गया जन्माष्टमी पर्व
छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध राजधानी जयपुर के प्रताप नगर स्थित प्रेम मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया गया. प्रेम मंदिर में जन्माष्टमी पर्व को लेकर खास तैयारियां की गई. मंदिर प्रांगण से लेकर प्रवेश द्वार को विभिन्न रंगों के परिवेश से आवरण दिया गया. मंदिर में श्री कृष्ण के जन्म समय तक भक्त गणों के द्वारा भजन संध्या चलती रही. नन्हे बाल गोपाल और राधा मैया के रूप में बच्चों के मनमोहक नृत्य ने जन्माष्टमी पर्व के उल्लास में असीम आनंद भर दिया. श्री कृष्ण जन्म के पश्चात महा आरती की गई. आरती के बाद सभी भक्त जनों ने नंदलाला के दर्शन कर प्रसादी प्राप्त की.
प्रेम मंदिर में आयोजित शानदार जन्माष्टमी पर्व के आयोजन हेतु समस्त भक्त जनों द्वारा मंदिर परिवार का आभार व्यक्त किया गया.