प्रवीण व्यास के जन्मदिवस पर हुआ अभिनंदन स्वागत समारोह
जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
शाहपुरा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवीण व्यास के जन्मदिवस पर उनके पैतृक निवास राडावास पर विशाल अभिनंदन स्वागत समारोह का आयोजन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव प्रवीण व्यास को बधाई देने वालों का ताता लगा रहा। हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, मित्रगण, मीडिया कर्मी और नेताओं ने प्रवीण व्यास को जन्म दिवस की बधाई दी एवं माला, साफा व मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान भजन सत्संग कार्यक्रम भी रखा गया तथा अल्पाहार की व्यवस्था भी रही। अपने संबोधन में प्रवीण व्यास ने कहा कि मेरे जन्म दिवस पर विशाल संख्या में आए हुए मेरे अपने सभी आगंतुकों का आभारी हूं एवं अभिभूत हूं कि आपने समय निकालकर अपना आशीर्वाद देने के लिए पधारे जिसके लिए मैं हमेशा कृतज्ञ रहूंगा।