September 11, 2024
#राजनीति #राजस्थान

राजस्थान मे सत्ता में भजन के बाद संगठन में आज हुई मदन की ताजपोशी

जयपुर  संवाददाता  मनीत मिश्रा की रिपोर्ट

आज भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम से पहले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के दिल्ली से जयपुर आगमन पर जयपुर एयरपोर्ट पर स्वागत कार्यक्रम रखा गया.इस दौरान जहां हजारों की संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे वही मुख्यमंत्री भजनलाल सहित डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा के साथ वरिष्ठ नेताओं ने मदन राठौड़ का स्वागत किया. जयपुर एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय तक युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ के द्वारा दुपहिया वाहन रैली का आयोजन भी था.

नए अध्यक्ष की घोषणा कार्यकर्ताओ में हुआ नए उत्साह का संचार

भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में काफी समय बाद संगठन के अध्यक्ष की ताजपोशी के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओ की संख्या के साथ उत्साह का अंबार देखने को मिला जिसका लम्बे समय से बीजेपी इंतजार कर रही थी. संगठन में नई नियुक्ति जहां कार्यकर्ताओ में नवीन ऊर्जा का संचार करती है वही नई टीम के गठन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए हर कार्यकर्ता पूरे मन से पार्टी प्लेटफार्म पर प्रयास करता नजर आ रहा है वही एक नवीन ऊर्जा से ओत प्रोत लीडरशिप राजधानी जयपुर में बीजेपी की विचारधारा को दिशा देने के लिए तैयार है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर मदन राठौड़ द्वार धड़ों में बंटी बीजेपी का समायोजन

बड़ा सवाल है की मदन राठौड़ प्रदेश भाजपा के साथ वसुंधरा राजे,बिरला–जोशी, राठौड़–पूनिया, किरोड़ी लाल मीणा के साथ नव नियुक्त विधायकों सहित पूर्व विधायको के साथ कैसा समायोजन करते है. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी में राजे की मौजूदगी ने एक चीज तो साफ कर दी है की मदन राठौड़ की ताजपोशी से वे सहमत है क्योंकि पूनिया व सीपी जोशी के पदभार कार्यक्रम में राजे शामिल नहीं हुई थी वही मदन राठोड़ के ग्रह जिले से संबंध रखने वाले बीजेपी के कद्दावर नेता ओम माथुर के साथ उनकी अदावत किसी से छुपी नहीं है पर ओम माथुर की पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में राज्यपाल के रूप में नियुक्ति से मदन राठौड़ को मजबूती मिली हैं. वहीं राजेंद्र राठोड़ जहां अभी अपनी भावी भूमिका को लेकर चिंतित हैं वहीं सतीश पूनिया प्रभारी के रूप में हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों में व्यस्त हैं. जहां तक बात सीपी जोशी की हैं वे मोदी केबिनेट में जगह प्राप्त कर सकते है वहीं बीजेपी के अपने दम पर बहुमत न प्राप्त कर पाने से ओम बिरला का इस बार का लोकसभा कार्यकाल बड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता हैं तो शायद उन्हें राजस्थान के बारे में सोचने का मौका कम मिले.

मदन राठौड़ का सियासी कद

बीजेपी राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जहां एक तरफ मोदी से सीधे संवाद करते हैं वहीं संगठन में उनकी छवि साफ सुथरी व धरातल पर रहकर जमीनी कार्यकर्ताओ के साथ सीधे संवाद की रही हैं जिसका फायदा उन्हें निश्चित ही अपनी नई टीम बनाने में मिलेगा. इसके साथ ही लम्बा राजनीतिक अनुभव उन्हें पुरानी और नई दोनो जनरेशन के कार्यकर्ताओ के साथ काम करने में किसी तरह की दिक्कत नही आने देगा.

क्या ओबीसी का मुख्य चेहरा बन पाएंगे मदन राठौड़

बीजेपी ने ओबीसी वोट बैंक को साधने के लिए राजस्थान में मूलत तेली समाज से आने वाले मदन राठौड़ को प्रदेश अध्यक्ष की कमान दी हैं. मदन राठौड़ को नई टीम के गठन सहित सत्ता के साथ संगठन को साध कर ओबीसी समाज को साथ लेकर काम करना होगा.

भविष्य ही बताएगा की भजन और मदन की जोड़ी भाजपा राजस्थान के लिए कितनी कारगर होगी. अभी राजस्थान में होने वाले उपचुनाव में टिकट वितरण से लेकर चुनाव परिणाम तक मुख्यमंत्री भजन लाल के साथ मदन राठौड़ के लिए अग्नि परीक्षा देने जैसा रहेगा.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *