राजस्थान मे सत्ता में भजन के बाद संगठन में आज हुई मदन की ताजपोशी
जयपुर संवाददाता मनीत मिश्रा की रिपोर्ट
आज भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम से पहले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के दिल्ली से जयपुर आगमन पर जयपुर एयरपोर्ट पर स्वागत कार्यक्रम रखा गया.इस दौरान जहां हजारों की संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे वही मुख्यमंत्री भजनलाल सहित डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा के साथ वरिष्ठ नेताओं ने मदन राठौड़ का स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश महिला मोर्चा द्वारा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के स्वागत हेतु प्वाइंट रखा गया जिसमे सैकड़ों की संख्या मे महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी जिंदाबाद के नारे से पूरे माहौल को गुंजायमान कर दिया.इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ कंचन सोरल ने बताया कि मदन राठौड की ताजपोशी से जहां कार्यकर्ताओं उत्साह का संचार हुआ है वही उपचुनावों मे भी भारतीय जनता पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी. डॉ सोरल ने बताया कि मदन राठौड़ के नेतृत्व मे बीजेपी राजस्थान नए आयाम हासिल करेगी.