राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन 10268 प्रकरणों का हुआ राजीनामे से निस्तारण
शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अजीत कुमार हींगर, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सैशन न्यायाधीश) जयपुर जिला जयपुर एवं पवन कुमार जीनवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर जिला के निर्देशानुसार न्यायालय शाहपुरा में अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश क.सं. 1. शाहपुरा ललिता शर्मा की अध्यक्षता में तथा अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश क्रम संख्या 2 शाहपुरा कृष्ण कान्त, एसीजेएम प्रतिभा मोटयार तथा एमजेएम आदित्य शर्मा के सहयोग से दिनांक 13/07/2024 शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया।
शाहपुरा न्यायक्षेत्र में इस बार कुल 2 बैंच गठित की गई थी जिसमें राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व न्यायालय के प्रकरणों को भी सम्मिलित करते हुए लोक अदालत की बैंच का गठन किया गया है। बैंच संख्या 8 न्यायालय अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश प्रथम एवं द्वितीय की पत्रावली तथा प्रिलिटिगेशन की पत्रावलियों के लिए बनाई गई है। तथा बैंच संख्या 9 एसीजेएम एवं एमजेएम शाहपुरा की पत्रावलियों व राजस्व न्यायालय की पत्रावलियों के लिए बनाई गई है। इस दौरान बैच संख्या 8 में एडीजे क्रम प्रथम ललिता शर्मा एवं सदस्य अधिवक्ता बाल गोविन्द सोनी ने न्यायालय एडीजे क्रम प्रथम की 65 पत्रावलियों एवं न्यायालय क्रम द्वितीय की 58 पत्रावलियों में एवं प्रिलिटिगेशन की कुल 155 पत्रावलियों में राजीनामा करवाया। साथ ही बैंच 9 में अध्यक्ष एसीजेएम प्रतिभा मोटयार तथा सदस्य अधिवक्ता मुकेश चौधरी ने न्यायालय एसीजेएम की 209 पत्रावलियों तथा न्यायालय एमजेएम की 445 पत्रावलियों में एवं सदस्य अशोक कुमार उपखण्ड अधिकारी ने राजस्व न्यायालय से सम्बन्धित 9336 पत्रावलियों में राजीनामा करवाया। इस दौरान शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 10268 प्रकरणों का राजीनामे के माध्यम से निस्तारण किया गया।