December 23, 2024
#राजस्थान

रेडियन्स पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव में दिखा छात्रों की रचनात्मकता और भक्ति का अनूठा संगम

Spread the love

जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट

 

शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
रेडियन्स पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर एक अद्वितीय और भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों की रचनात्मकता, भक्ति, और सांस्कृतिक परंपराओं का अनूठा संगम देखने को मिला। इस विशेष अवसर पर पूरे विद्यालय में उत्सव का माहौल था, जिसमें सभी छात्र-छात्राएँ और शिक्षकगण पूरे जोश और भक्ति भाव से शामिल हुए।

उत्सव की शुरुआत प्रातःकालीन आरती से हुई, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण की मनोहरी झांकी सजाई गई। विद्यार्थियों ने मिलकर मधुर भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे समूचा वातावरण भक्तिमय हो उठा। इसके पश्चात विद्यालय के छोटे बच्चों ने कृष्ण लीला पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की, जिसमें माखन चोरी, गोवर्धन पूजा, और रासलीला जैसी घटनाओं को जीवंत किया गया। बच्चों के सजीव अभिनय और संगीतमय प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विद्यालय की ओर से आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न छवियों को कागज पर उकेर कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में बच्चों की रचनात्मकता को सराहा गया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

उत्सव का सबसे महत्वपूर्ण आकर्षण मटकी फोड़ प्रतियोगिता रही, जिसमें विद्यार्थियों ने श्री कृष्ण की तरह मटकी फोड़ने का प्रयास किया। इस प्रतियोगिता ने न केवल बच्चों को एक-दूसरे के साथ मिलकर कार्य करने की सीख दी, बल्कि उनकी खेल भावना को भी प्रकट किया।

विद्यालय परिसर को इस मौके पर विशेष रूप से सजाया गया था। फूलों की माला, रंग-बिरंगी पताकाएँ और दीपों से सजा यह स्थल किसी मंदिर की भांति लग रहा था। पूरे विद्यालय में कृष्ण भक्ति के गीत गूंज रहे थे, जिससे माहौल में दिव्यता का संचार हो रहा था।

अंत में, प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान, सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर श्रीकृष्ण की आरती गाई और भगवान से आशीर्वाद लिया। रेडियन्स पब्लिक स्कूल में मनाया गया यह जन्माष्टमी महोत्सव बच्चों और शिक्षकों के लिए न केवल एक सांस्कृतिक अनुभव रहा, बल्कि यह उन्हें भारतीय परंपराओं और आध्यात्मिकता से जुड़ने का एक अनूठा अवसर भी प्रदान किया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *