रोहिताश भड़ाना के जन्मदिन पर स्नेहमिलन कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन, बधाई देने वालों का लगा तांता
जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
शाहपुरा शहर के सुप्रसिद्ध आरके ग्रुप जन सेवा समिति के अध्यक्ष रोहिताश भडाना के जन्मदिन के अवसर पर कस्बे के चंद्र महल पैलेस मे स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर रोहिताश भड़ाना ने त्रिवेणी धाम स्थित एवं परमानंद धाम में भगवान के दर्शन लाभ प्राप्त कर संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मनोहरपुर टोल से शाहपुरा तक सैकड़ो की संख्या में गाड़ियों का काफिला रवाना हुआ जो की शाहपुरा बाजार से होता हुआ चंद्र महल पैलेस पहुंचा, जहां काफी तादात में आरके ग्रुप जन सेवा समिति के कार्यकर्ता, स्थानीय शहरवासियों एवम आसपास क्षेत्र से पधारे लोगो ने आरके ग्रुप जन सेवा समिति के अध्यक्ष रोहिताश भडाना को साफा और माला पहनाकर बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस दौरान रोहिताश भडाना को बधाई देने वालो का तांता सा लग गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रोहिताश भडाना ने कहा कि आप लोगों का यह स्नेह और आशीर्वाद से मैं बहुत अभीभूत हूं तथा आप लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। इस दौरान उपस्थित लोगों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था रखी गई।