सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का हुआ पोस्टर विमोचन।
संवाददाता — मनोज कुमार टांक
लोकेशन — शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का हुआ पोस्टर विमोचन
एंकरिंग——
शाहपुरा शहर में रविवार को सेवा भारती समिति की बैठक केशव छाया भवन में आयोजित हुई। जिसमें सेवा भारती द्वारा 12 फरवरी 2025 बुधवार माघ शुक्ल पूर्णिमा संवत 2081 (डांडा रोपणी) को आयोजित श्रीराम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। समिति द्वारा प्रतिवर्ष सभी समाजों के सभी जाति वर्ग के परिवारों की कन्याओं की सेवार्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाता है।
अपने समाज मे अनेक जाति वर्ग हैं। जिनके लिए आज के खर्चीले विवाह चिंता का विषय है। जीवन के समय पर बेटे बेटियों का विवाह करना बड़ी जिम्मेदारी का काम है। परंतु अनेक कारणों से यह पवित्र कार्य पूर्ण कर पाना दुष्कर प्रतीत होने लगा है। इस विवाह के समस्त खर्चे सेवा भारती समिति वहन करेगी।
बैठक में उपस्थित सभी से निवेदन किया गया कि अपने आसपास के क्षेत्र, ढाणी, गांव में ऐसे जरूरतमंद भाई बहिनों तक पहुँचकर उन्हें प्रेरित करें, जानकारी दें, सहयोग करें व इस पुनीत कार्य मे सहभागी बने।
बैठक में विहिप के प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण पूनियां और केदार मल टाँक द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया। इस बैठक में कोटपूतली से महेश गोयल, संयोजक रमेश चंद, महेश चंद सैनी, सत्यनारायण कौशिक, नागर मल, छाजूराम एवं नगर से महेंद्र वर्मा, लोकेश शर्मा, शैलभायन पारीक, केशव टाँक सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।