सेना का मान बढ़ाया मोदी जी ने– तिवाड़ी
नई दिल्ली 7 अगस्त। बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ सदस्य और राज्यसभा सदस्य घनश्याम तिवाड़ी ने विनियोग (संख्याक 2) विधेयक 2024 पर बोलते हुए कहा कि मोदी के काल में सेना का मान बढ़ा है। उन्होंने कहा विश्व में जब जीडीपी 2.7 प्रतिशत है वहां भारत की जीडीपी 7.4 प्रतिशत है और महंगाई पर भी नियंत्रण किया गया। इसी प्रकार कोरोना में जब अन्य देशों में एफडीआई न के बराबर थी तब भारत में एफडीआई 13 प्रतिशत आई। तिवाड़ी ने कहा कि कांग्रेस शासन में लाइसेंस का कोटा होता था जबकि मोदी के काल में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर होता है। विनियोग विधेयक में देश को 2047 तक विकसित कैसे बनाया जाए उन प्रावधानों को समाहित किया गया है