सेंट एम एम एकेडमी विद्यालय में दीपोत्सव का हुआ आयोजन
- जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
सेंट एम एम एकेडमी विद्यालय में दीपोत्सव का हुआ आयोजन।
शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
शाहपुरा स्थित सेंट एम एम एकेडमी विद्यालय में एडवोकेट अरूण टांक की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट अरुण टांक ने बच्चों को बताया कि कार्तिक माह की अमावस्या के दिन भगवान श्री राम जी 14 वर्ष के वनवास के बाद वापस अयोध्या आए थे तथा समुद्र मंथन में मां लक्ष्मी का जन्म भी कार्तिक माह की अमावस्या को हुआ था इस अवसर पर कार्तिक माह की अमावस्या को मां लक्ष्मी जी की पूजा करते हुए दीप जलाकर बड़े हर्षोल्लास और प्यार के साथ दीपावली महोत्सव बनाया जाता है।
संस्था निदेशक श्रीमती आशा टांक ने बताया कि कार्यक्रम में सजावट, रंगोली और दीप क्राफ्टिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के द्वारा सजावट करते हुए आकर्षक रंगोलिया बनाई गई। ग्रुप रंगोली प्रतियोगिता में अन्वीक्षा अग्रवाल, सोफिया अग्रवाल, एंजल अग्रवाल, प्रियांश अग्रवाल, नितेश गौरव ग्रुप विजेता रहा।
एकल रंगोली प्रतियोगिता में मानवी जांगिड़ ने प्रथम स्थान तथा फलक गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, इसके पश्चात बच्चों द्वारा दीप क्राफ्टिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर ग्रुप में रक्षित योगी ने प्रथम स्थान और पीहू शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा सीनियर ग्रुप में प्रियांशी पंवार, तन्वी शर्मा, हर्षित शर्मा और कृतिका गुप्ता संयुक्त रूप से विजेता रहे तथा विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
संस्था निदेशक श्रीमती आशा टाक ने बच्चों को संदेश दिया कि दीपावली मनाने की सार्थकता तभी है, जब भीतर का अंधकार दूर हो। अंधकार जीवन की समस्या है और प्रकाश उसका समाधान। जीवन जीने के लिए सहज प्रकाश चाहिए। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा दीप प्रचलित करते हुए पटाखे फुलझड़ी, अनार आदि के साथ बड़े हर्ष उल्लास से दीपावली महोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर अभिषेक शर्मा, संतोष सैनी, नीनू शर्मा, गिरिराज मारोडिया, नरेश खंडेलवाल, योगेश कुमावत, जितेंद्र कुमावत, पुष्पा शर्मा, किरण जैन, प्रियंका शर्मा, जयश्री गर्ग, रेणु सोनी, प्रियंका शर्मा, आरती सेन आदि विद्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।