शाहपुरा के वार्ड 10 में रोड का बुरा हाल, पैदल चलना भी दुभर।
जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
शाहपुरा शहर के वार्ड नंबर 10 में अमरसर दरवाजे से लेकर दर्जियों की गली एवं मीठे कुए के पास वाले मोहल्ले में रोड का बुरा हाल होने के चलते पैदल चलना भी दुभर हो रहा है। जिसमें भी सबसे ज्यादा बुरा हाल अमरसर दरवाजे के पास है जिसमें रोड के नाम पर केवल नुकीले पत्थर निकले हुए हैं तथा जगह-जगह खड्डे बने हुए हैं जिसके चलते वहां से साधनों को निकालने में भी परेशानी होती है तथा पैदल चलना तो ओर भी बड़ा मुश्किल हो जाता है। वर्तमान में बरसात के मौसम में वहां पानी भरने के कारण कई लोग उसमें गिर भी चुके हैं परंतु संबंधित प्रशासन है कि इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है जिसके चलते स्थानीय निवासियों में नगर पालिका प्रशासन के बेपरवाह रवैए को लेकर के गहरा रोष है।