शाहपुरा में बढ़ता अस्थाई अतिक्रमण, नगरपालिका का नोटिस केवल खानापूर्ति।
जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
शाहपुर नगरपालिका क्षेत्र में विगत कई महीनो से अस्थाई अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है जिसके तहत शाहपुरा के नीमकाथाना रोड, पुराना दिल्ली रोड, जयपुर रोड पर सभी जगह अस्थाई अतिक्रमियों द्वारा बीच रास्ते में थडी, ठेले आदि लगाने के साथ निजी बसों एवं सवारी गाड़ियों का जमावड़ा आए दिन देखने को मिलता है जिसको लेकर के शहरवासी काफी परेशान है। इसके संबंध में शहरवासियों द्वारा नगर पालिका प्रशासन को बार-बार अवगत भी कराया गया परंतु नगर पालिका प्रशासन है कि वह केवल नोटिस देखकर के ही खानापूर्ति करने में ही माहिर है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन केवल नोटिस देने का अड्डा है कार्रवाई के नाम से केवल झूठा माहौल ही बनाया जाता है जिसके कारण अतिकर्मियों के हौसले लगातार बुलंद है। वहीं नगर पालिका प्रशासन के बेपरवाह रवैया एवम लापरवाही की वजह से शहरवासी खासे परेशान है। यहां तक कि नगरपालिका शाहपुरा कार्यालय के बाहर फुटपाथ पर अतिकर्मियों द्वारा अपना सामान रोड तक लगा लिया जाता है जिससे रोड पर चलने वाले वाहनों को भी काफी परेशानी होती है तथा वहीं पर अतिक्रमियों द्वारा पूरे फुटपाथ पर सामान के लगाने के बाद पैदल चलने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जबकि नगर पालिका प्रशासन द्वारा पूर्व में दुकानदारों के लिए सीमा निर्धारण करने के तहत एक पट्टी भी खींची गई थी जिसके तहत दुकानदारों को लाइन के अंदर ही अपने सामान रखने की हिदायत दी गई थी परंतु अतिकर्मियों के हौसले इतने बुलंद है कि वह जानते हैं नगर पालिका केवल खानापूर्ति के लिए यह सब करती है और कार्रवाई के नाम पर केवल शहरवासियों को झूठे आश्वासन देकर मामला शांत कर देती है।
जिसके चलते आज राहगीरों को पैदल चलने के लिए फुटपाथ तक नसीब नहीं है तथा आए दिन हादसा होने का डर बना रहता है जो कि नगर पालिका के क्रियाकलाप एवं कार्यों को लेकर बड़ा प्रश्न खड़ा करता है कि नगर पालिका प्रशासन केवल ऑफिस में बैठकर ही कार्यवाही के नाम से नोटिस देकर खाना पूर्ति करती है न कि फील्ड में उतर करके कोई कार्रवाई करती हैं।
यहां तक की अस्थाई अतिक्रमण को हटाने को लेकर के कई बार स्थानीय निवासियों ने एवं शाहपुरा व्यापार मंडल ने शाहपुरा एसडीम एवं पुलिस प्रशासन को भी अवगत कराया गया जिसके तहत शाहपुरा एसडीएम ऑफिस में मीटिंग का भी आयोजन किया गया परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे लोगों में संबंधित प्रशासन के बेपरवाह रवैया एवं लापरवाही से काफी रोष पैदा हो रहा है।