December 23, 2024
#देश #राजस्थान

शाहपुरा में हुआ भव्य तिरंगा रैली का आयोजन

Spread the love

जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट

हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत पंचायत समिति स्तरीय भव्य तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार के मार्गदर्शन में किया गया।
नूतन विद्या मन्दिर परिसर से मुख्य मार्ग बिदारा रोड़ होते हुए नारायण पार्क से वापस विद्यालय तक रैली निकाली गई। रैली में 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
रैली को सीबीईओ गैंदालाल रैगर, नायब तहसीलदार ओमप्रकाश सिंघल, अतिरिक्त विकास अधिकारी राजेश शर्मा, सहायक विकास अधिकारी मुकेश कुमार शर्मा एवं विद्यालय निदेशक विश्वनाथ वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।


सीबीइओ गैंदालाल रैगर ने कहा कि भारत देश की एकता तथा अखण्डता के लिए हर घर तिरंगा आमजन के लिए एक नई प्रेरणास्पद शुरुआत एवं परस्पर ऐतिहासिक सांझापन है। यह उत्सव भारतीयता की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है। नायब तहसीलदार ओमप्रकाश सिंघल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस द्वारा प्रत्येक भारतीय में उमंग व उत्साह का संचरण हो सके इसलिए हर घर तिरंगा अभियान में आम नागरिक की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए।

कार्यक्रम समन्वयक अविरल वर्मा ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने और हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए हम सबको संग्रहित होकर अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करना है। प्रधानाचार्य एमजीजीएस राजेश जींजवाड़िया, शारीरिक शिक्षक सुरेश ढ़बास ने विद्यार्थियों से नारे लगवाकर देशभक्ति के लिए प्रेरित किया।

चुनाव शाखा प्रभारी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 11 अगस्त रविवार को प्रातः 10ः30 बजे खोरी ग्राम पंचायत से पीपली तिराहा तक साईकिल, बाइक, कार एवं ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जावेगा।
कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य जितेन्द्रनाथ त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापित कर कहा कि यह विद्यालय एक समग्र शिक्षा प्रदान करने के साथ संस्कार व सफल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। रैली में अधिकारी, विद्यालय शिक्षक, अभिभावक, विद्यार्थी, नगरपालिका क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता व सहायिका मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *