December 23, 2024
#राजस्थान

शाहपुरा में नियम विरुद्ध कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी पर कार्रवाई की मांग, सौंपा ज्ञापन

Spread the love

जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट

शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
शाहपुरा उपखंड कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र में नियमों की अनदेखी करने वाली कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी संचालकों पर कार्रवाई के लिए रणवीर सेवा समिति सदस्यों ने शाहपुरा एसडीएम अशोक कुमार को ज्ञापन सौंपा।
रणवीर सेवा समिति अध्यक्ष विजय चौहान ने बताया कि क्षेत्र की सभी कोचिंग संस्थान व लाइब्रेरी की फायर एनओसी व फायर सिस्टम की जांच, तलघर में प्लाईवुड की दीवार बनाकर चल रही है शाहपुरा क्षेत्र में अधिकांश कोचिंग व लाइब्रेरी के पास भी फायर एनओसी सहित अन्य नियमों की अवहेलना कर रहे हैं।
पंचायत समिति सदस्य विक्रम कसाना, राहुल कुमावत ने बताया कि ज्यादातर संस्थाओं मे फायर सिस्टम भी नहीं है इन संस्थानों में बड़े हॉल किराए पर लेकर लकड़ी के प्लाईवुड से छोटे-छोटे कक्षा कक्ष बनाकर नियम विरुद्ध आने-जाने के लिए एक ही गेट रखते हैं कोई आपातकालीन गेट तक नहीं है। शाहपुरा एसडीएम अशोक कुमार ने तुरंत एक्शन लेकर शाहपुर नगर पालिका को निर्देशित कर नियम विरुद्ध संचालित कोचिंग संस्थानों व लाइब्रेरीयों पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रकाश चंद भड़ाना, मुकेश गुर्जर, राजू चौधरी, जतिन खुडानिया, अमन खुडानिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *