शाहपुरा पुलिस ने चोरी के आरोपी का निकाला पैदल जुलूस
जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
शाहपुरा कस्बे में गत दिनों CA के ऑफिस में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आमजन में विश्वास और अपराधियो में भय स्लोगन को चरितार्थ करते हुए कस्बे में आरोपी का पैदल जुलूस निकाला। पुलिस आरोपी को थाने से कोर्ट परिसर तक पैदल लेकर पहुंची। आरोपी को देखने के लिए लोगो की भीड़ लग गई। इस दौरान आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ नजर आया। बता दे कि गत दिनों आरोपी ने CA के ऑफिस में घुसकर चोरी की थी। चोरी करने के बाद आरोपी फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी करने के आरोप में अश्वनी दुबे को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का कस्बे में पैदल जुलूस निकाला ताकि आमजन में बदमाशो का खौफ खत्म हो सके। इस दौरान थाना प्रभारी रामलाल मीणा समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।