शाहपुरा विधायक ने पशु परिचर भर्ती-2023 का विस्तृत सिलेबस जारी करवाने हेतु मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने पशु परिचर भर्ती-2023 का विस्तृत सिलेबस जारी करवाने हेतु मुख्यमंत्री को पत्र लिखा।
विधायक यादव ने कहां कि प्रदेश में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा 5934 पदों के लिए पशु परिचर सीधी भर्ती-2023 विज्ञापन संख्या 07/23 आयोजित करवाई जा रही है, जिसकी विज्ञप्ति दिनांक 06.10.2023 को जारी की गई थी। विधायक ने कहां कि इस भर्ती परीक्षा के लिए 17.64 लाख अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है तथा इस भर्ती परीक्षा की प्रस्तावित परीक्षा तिथि 1 से 4 दिसम्बर 2024 है। बोर्ड द्वारा इस भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति में सिलेबस के नाम पर सिर्फ विषय का जिक्र किया है, विषय के साथ उसके टॉपिक का कोई उल्लेख नही किया गया है, जबकि सामान्यतः सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए विस्तृत सिलेबस विज्ञापन के समय ही जारी किया जाता है तथा सिलेबस में विषय के साथ उसके टॉपिक का भी उल्लेख किया जाता है। परन्तु इस भर्ती परीक्षा में बोर्ड द्वारा आदिनांक तक भर्ती परीक्षा का विस्तृत सिलेबस जारी नही किया गया है। इस कारण भर्ती परीक्षा में आवेदनकर्ता 17.64 लाख अभ्यर्थी परेशान तथा असमंजस की स्थिति में है कि इस भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए क्या सिलेबस पढा जाए।
विधायक ने कहां कि भर्ती परीक्षा का विस्तृत सिलेबस अविलंब जारी किया जावे तथा भविष्य में किसी भी भर्ती परीक्षा में इस तरह की पुनरावृति ना हो इसके लिए भी ठोस कदम उठाए जाए ताकि प्रतिभागियों के साथ अन्याय नही हो