December 23, 2024
#राजस्थान

शहर में क्षतिग्रस्त पड़े मकानो को लेकर कार्यवाही के नाम पर नोटिस देकर की खानापूर्ति, संकट में आमजन

Spread the love

जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट

शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण)
शहर के कई पुराने मोहल्लों में कई मकान एवं भवन क्षतिग्रस्त अवस्था में जर्जर पड़े हुए हैं जिससे कभी भी भारी हादसा होने की पूरी संभावना बनी हुई है। जिसका उदाहरण विगत दिनों भारी बरसात में दीवानों के मोहल्ले में एक मकान गिरकर धराशाई हो गया था जिससे एक गाड़ी को भारी नुकसान भी हुआ था परंतु फिर भी नगर पालिका प्रशासन द्वारा केवल नोटिस देकर के ही कार्रवाई के नाम पर इतिश्री कर ली गई। जबकि आज वर्तमान में जहां शाहपुरा परिक्षेत्र में लगातार बारिश का दौर जारी है तथा आए दिन मकान से पानी गिरने की एवं पानी भरने की चारों तरफ घटनाएं देखने को मिल रही है इन सबके बावजूद नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर के पुराने मोहल्ले में पड़े हुए जर्जर एवं क्षतिग्रस्त मकान की कोई सुध नहीं ली जा रही है एवं खाना पूर्ति के नाम पर मकान मालिकों को नोटिस देकर के इतिश्री कर ली जाती है जो कि कहीं ना कहीं नगर पालिका प्रशासन के क्रियाकलाप को लेकर बड़ा प्रश्न खड़ा होता है। जब इस संबंध में नगर पालिका ईओ ममता चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जो जो मकान क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़े हुए हैं उनके मकान मालिकों को नोटिस दे दिया गया है तथा जल्दी ही कार्रवाई भी करेंगे। अब सवाल यह खड़ा होता है कि वह तारीख कौन से मुहूर्त में आएगी जब नगर पालिका ऐसे क्षतिग्रस्त पड़े हुए मकान पर कार्रवाई करेगी या कोई बड़ी घटना का नगरपालिका प्रशासन इंतजार कर रहा है जिसमें कोई जान माल का भारी नुकसान हो, पूछते है शाहपुरा शहरवासी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *