शहीद मुकेश कुमार बुनकर स्मारक पर मनाया कारगिल विजय दिवस, दी श्रद्धांजलि
जयपुर ग्रामीण संवाददाता मनोज कुमार टांक की रिपोर्ट
निकटवर्ती ग्राम रामपुरा में शुक्रवार को शहीद मुकेश कुमार बुनकर के शहीद स्मारक पर शहीद पिता पूर्व सरपंच रामसहाय बुनकर, वीरांगना बीना देवी, पुत्री मोनिका, ममता, ऋषिका, भाई विकास चन्द बुनकर, बाबूलाल आदि परिजनों सहित ग्रामीणों ने वीर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर कारगिल विजय दिवस मनाया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. पूरण मल बुनकर ने बताया कि वर्ष 1999 में हुए कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों की शहादत की याद में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। शहीद पिता राम सहाय बुनकर पूर्व सरपंच ने कहा कि यह देश के सुरक्षा बलों के बलिदान को याद करने के लिए एक अहम दिन है। 26 जुलाई 1999 के दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ऑपरेशन विजय को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारत भूमि को घुसपैठियों के चंगुल से मुक्त कराया था। यह दिन है उन शहीदों को याद कर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पण करने का है, जो हंसते-हंसते मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। यह दिन समर्पित है उन्हें, जिन्होंने अपना आज हमारे कल के लिए बलिदान कर देश के लिए शहीद हुए।
शहीद मुकेश कुमार बुनकर को भी याद किया
कारगिल विजय के अवसर पर कोबरा बटालियन के राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से सम्मानित शहीद मुकेश कुमार बुनकर की मूर्ति पर नम आंखों से शहीद परिवारजनों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर खुशी, आशीष कुमार, भानूप्रताप, वीरेंद्र, भानूमति सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।